Dinesh Karthik: दिनेश कार्तिक को मिला नया रोल, भारत के खिलाफ मैच में करेंगे ये काम

Dinesh Karthik as coach: भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक अब इंग्लैंड की टीम से जुड़ने वाले हैं। वे टेस्ट सीरीज से पहले टीम के साथ बैटिंग कंसलटेंट की भूमिका में नजर आने वाले हैं।

Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक (फोटो- ICC Twitter)

तस्वीर साभार : भाषा

Dinesh Karthik: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नौ दिन के लिए इंग्लैंड लायंस के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में काम करेंगे जब मेहमान टीम भारत का दौरा करेगी।कार्तिक इंग्लैंड लांयस के दौरे पर टीम के कोचिंग दल का हिस्सा होंगे जो 12 जनवरी से अहमदाबाद में एक अभ्यास मैच के बाद 17 जनवरी से इसी जगह तीन अनौपचारिक चार दिवसीय टेस्ट मैच खेलेगी।

कार्तिक इंग्लैंड लायंस के बल्लेबाजी सलाहकार इयान बेल के कवर के तौर पर काम करेंगे जो अभी बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ हैं।कार्तिक मुख्य कोच नील किलीन सहित सहायक कोच रिचर्ड डॉसन और कार्ल हॉपकिंसन के साथ काम करेंगे। इंग्लैंड पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान भी मेंटोर के तौर पर कोचिंग टीम का हिस्सा होंगे।

दिनेश कार्तिक का अनुभव आएगा काम

इंग्लैंड लांयस के प्रदर्शन निदेशक मो बोबट ने कहा- 'हमारी तैयारी के दौरान दिनेश कार्तिक का हमारे साथ होना शानदार है। मुझे भरोसा है कि खिलाड़ी उनके साथ समय बिताना पसंद करेंगे और उनके अनुभव से फायदा उठायेंगे।'

भारत दौरे पर आने वाली इंग्लैंड लायंस टीम इस प्रकार है :

जोश बोहनोन (कप्तान), केसी एल्ड्रिज, ब्रायडन कार्स, जैक कार्सन, जेम्स कोल्स, मैट फिशर, कीटन जेनिंग्स, टॉम लॉज, एलेक्स लीज, डैन मूसली, कैलम पार्किंसन, मैट पॉट्स, ओली प्राइस, जेम्स रीव और ओली रॉबिन्सन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited