शुभमन गिल नहीं इस खिलाड़ी को मिले प्लेइंग इलेवन में मौका, कार्तिक ने सुझाया नाम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से नागपुर में होने जा रही है। नागपुर टेस्ट से पहले श्रेयस अय्यर के खेलने पर सस्पेंस है। ऐसे में उनके स्थान पर प्लेइंग इलेवन में किसे मौका मिलेगा इस बात की चर्चा तेज हो गई है। दिनेश कार्तिक ने अपनी पसंद बताई है जो अय्यर को रिप्लेस कर सकते हैं।

शुभमन गिल और दिनेश कार्तिक

व्हाइट बॉ़ल क्रिकेट में साल की धमाकेदार शुरुआत करने वाली टीम इंडिया की नजर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर है। इसके लिए टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से 4 टेस्ट मैच की सीरीज में भिड़ेगी। सीरीज का आगाज 9 फरवरी से नागपुर में होने जा रहा है। श्रेयस अय्यर का पीठ में चोट के कारण पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल है, ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर दो नाम शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के नाम की चर्चा हो रही है। शुभमन गिल का पलड़ा भारी नजर आ रहा है, जबकि सूर्यकुमार यादव को पहली बार टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

संबंधित खबरें

दिनेश कार्तिक ने बताया कौन होंगे बेहतर विकल्पदिनेश कार्तिक ने श्रेयस अय्यर के न खेलने की स्थिति में शुभमन गिल की तुलना में सूर्यकुमार यादव को बेहतर विकल्प बताया। क्रिकबज से बात करते हुए कार्तिक ने कहा 'अगर श्रेयस नहीं खेलते हैं तो सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल में से किसी एक को मौका मिल सकता है। लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि हमें सूर्यकुमार यादव को मौका देना चाहिए क्योंकि वह स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं।

संबंधित खबरें

इस दौरे पर हमें स्पिन फ्रैंडली विकेट भी मिलने वाले हैं, इसलिए उन्हें मौका मिलना। वह कमाल के फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गिल नहीं खेलेंगे यदि रोहित शर्मा, केएल राहुल के साथ ओपनिंग करेंगे। आपको बता दें कि 2022 का साल सूर्यकुमार यादव के लिए शानदार रहा था और उन्होंने 180 की स्ट्राइक रेट से 1100 से अधिक रन बनाए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed