VIDEO: 'मुझे बचाने के लिए आपका शुक्रिया', आखिर दिनेश कार्तिक ने रविचंद्रन अश्विन से क्यों कही ये बात

Karthik thanks Ravichandran Ashwin: टीम इंडिाय ने मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। दिनेश कार्तिक आखिरी ओवर में उतरे और 2 गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने विजयी रन बनाया।

दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन

दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन

भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2022 में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है। भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी। रोहित ब्रिगेड अब दूसरे मैच में नीदरलैंड से भिड़ेगी, जो सिडनी में 27 नवंबर को आयोजित होगा। टीम इंडिया सिडनी पहुंच गई है। बीसीसीआई ने मंगलवार को वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी। एयरपोर्ट पर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का शुक्रिया अदा किया।

'मुझे बचाने के लिए आपका शुक्रिया'वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ भारतीय खिलाड़ी फैंस के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं। वहीं, अन्य खिलाड़ी अपने सामान के साथ खड़े हैं। दूसरी ओर, कार्तिक और अश्विन साथ में नजर आते हैं। कार्तिक उसी दौरान मुस्कुराते हुए अश्विन से कहते हैं कि थैंक्यू फॉर सेविंग मी यस्टरडे यानी कल मुझे बचाने के लिए आपका शुक्रिया। साथ ही कार्तिक कहते हैं कि आप बहुत शांत और कूल हैं।

गौरतलब है कि कार्तिक रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ 20वें ओवर में बैटिंग के लिए उतरे थे। टीम और फैंस को लगा कि कार्तिक एक बार फिर फिनिशर वाली भूमिका निभाएंगे लेकिन वह उम्मीदों के अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने 2 गेंदों में महज 1 रन बनाया और मोहम्मद नवाज का शिकार बन गए। नवाज ने पांचवीं गेंद पर कार्तिक को स्टंप आउट कराया। इसके बाद, रविचंद्रन अश्विन आए और मैच फिनिश किया। भारत को आखिरी गेंद पर 2 रन चाहिए थे। नवाज ने एक गेंद वाइड फेंकी और फिर अश्विन ने एक रन बनाकर भारत को जीत दिला दी। विराट कोहली उस वक्त नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे।

कोहली ने की थी अश्विन की तारीफकोहली ने मैच में 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए। कोहली ने पाकिस्तान को हराने के बाद अश्विन की तारीफ की थी। उन्होंने कहा, 'जब आपको 15-16 रन का रन-रेट चाहिए हो और फिर बात 2 गेंद में 2 रन पर आ जाए तो लोग शायद रिलैक्स हो जाएं या ओवर-एक्साइटेड हो सकते हैं कि बन गए। फिर कार्तिक आउट हो गए। मैंने अश्विन को कहा कि आप कवर्स के ऊपर मारने के लिए देखना। लेकिन उन्होंने दिमाग के ऊपर एक्स्ट्रा दिमाग लगाया। वह काफी बहादुरी वाला काम था। वह लाइन से हट गए और वाइड करवा दी। उसके बाद तो ऐसी स्थिति आ गई कि अगर गेंद गैप में चली गई तो हम जीत जाएंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited