दिनेश कार्तिक का एक और रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन, इस लिस्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय

Commentators for Ashes series 2023 : भारतीय टीम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक एक बड़े टूर्नामेंट में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। वे ऑस्ट्रेलिसा और इंग्लैंड के बीच होने वाले टूर्नामेंट में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। वे इस लिस्ट में इकलौते भारतीय बतौर कमेंटेटर शामिल हुए हैं।

Dinesh Karthik, Ashes 2023, Ashes 2023 commentary,

दिनेश कार्तिक। (फोटो - Instagram)

Commentators for Ashes series 2023 : क्रिकेट की मैदान पर फिनिशर की रोल अदा करने वाले भारतीय टीम के बल्लेबाज फिर एक बार बड़े सीरीज में कमेंट्री करते हुए दिखेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2023 सीरीज के लिए कमेंटेटर्स की लिस्ट जारी की। इसमें भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के अलावा 12 कमेंटेटर्स के नाम शामिल है। दिनेश कार्तिक ने आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी टीम आरसीबी को मैचों में जीत दिलाए थे।

लिस्ट में इनका नाम शामिल

एशेज सीरीज के दौरान कमेंट्री के लिए कुल 12 दिग्गजों का नाम सलेक्ट किया गया है। इसमें दिनेश कार्तिक के अलावा इयोन मॉर्गन, रिकी पोंटिंग, केविन पीटरसन, मार्क टेलर, कुमार संगकारा, मेल जोन्स, इयान वार्ड, वासिर हुसैन, एथर्टन, मार्क बुचर और एंड्रयू स्ट्रॉस के नाम को शामिल किया गया है।

सीरीज की शुरुआत 16 जून से

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 16 जून से होगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 16 जून से बर्मिंघम में खेला जाएगा, जबकि दूसररा मुकाबला 28 जून से लॉर्ड्स में, तीसरा मुकाबला 06 जुलाई से लीड्स में, चौथा मुकाबला 19 जुलाई से मेनचेस्टर में और सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 जुलाई से द ओवर में खेला जाएगा। सभी मैच दोपहर 3.30 बजे से खेले जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited