'वो गलती कर रहा है': रोहित शर्मा के कोच का बयान, बताया कहां हो रही है चूक

Rohit Sharma's coach gives him tips to improve: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में बेशक भारत शानदार प्रदर्शन कर रहा है लेकिन कप्तान व ओपनर रोहित व्यक्तिगत तौर पर कहीं चूक रहे हैं। अब उनके कोच दिनेश लाड ने रोहित शर्मा को बताया है कि उनसे कहां गलती हो रही है।

रोहित शर्मा (AP)

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिियाई जमीन पर टी20 विश्व कप में शानदार लय में नजर आ रही है। पहले अभ्यास मैच में धमाल और फिर पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन से भारत ने टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की। बेशक कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है लेकिन खुद कप्तान का फॉर्म चिंता का विषय जरूर बना हुआ है। अब उनके कोच दिनेश ला़ड ने अपनेे शिष्य को कुछ तरीके बताए हैं ताकि वो सुधार कर सकें।

टीम इंडिया के कप्तान व ओपनर रोहित शर्मा काफी समय से एक बड़ी पारी खेलने में असफल रहे हैं और ये उनके कोच दिनेश लाड को पसंद नहीं आ रहा है। दिनेश लाड खुश नहीं हैं कि रोहित शर्मा जोखिम भरा खेल खेलने से बेहतर है कि वो एंकर की भूमिका निभाते नजर आएं।

दिनेश लाड चाहते हैं कि रोहित शर्मा पिच पर ज्यादा समय बिताएं और बड़ी पारी को अंजाम दें। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। अगर बात करें इस साल की तो 2022 में रोहित शर्मा ने 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 544 रन बनाए हैं। उनका औसत 24.72 रहा है जो कि पिछले 9 सालों में सबसे कम है।

End Of Feed