क्या आप जानते हैं: IPL 2024 की टॉप-2 टीमों में कितने भारतीय खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम में हैं?

Do You Know How Many T20 WC Bound Indian Players Are In Top-2 IPL 2024 Teams: आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम चरण यानी प्लेऑफ में पहुंच चुका है। आज प्लेऑफ में पहला क्वालीफायर मुकाबला ग्रुप स्टेज की टॉप-2 टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। क्या आप जानते हैं कि इन दोनों टीमों में कितने भारतीय खिलाड़ी हैं जो टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 की टॉप-2 टीमें
  • कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद
  • इन दो टीमों में भारतीय टी20 विश्व कप टीम के कितने खिलाड़ी?

Do You Know, IPL Facts: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में आज से प्लेऑफ मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं। सबसे पहले आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने हैं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें। इन दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका के शीर्ष दो पायदान पर कब्जा जमाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स शीर्ष स्थान पर रही, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे नंबर पर थी। अब आपसे एक ऐसा सवाल पूछने जा रहे हैं जिसका जवाब काफी चौंकाने वाला है।

क्या आपको पता है कि आईपीएल 2024 की इन दो टॉप टीमों में कितने भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली है? जवाब है- एक भी नहीं। ये वाकई चौंकाने वाली बात है कि जिन दो टीमों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा मैच जीते, सबसे अच्छा नेट रन रेट बनाया और फिर पहले क्वालीफायर में जगह बनाई, उन दोनों ही टीमों का एक भी भारतीय क्रिकेटर भारत की टी20 विश्व कप टीम में नहीं है।

प्लेऑफ की 4 टीमों में भारतीय टी20 विश्व कप टीम के कितने खिलाड़ी?

आईपीएल 2024 की शीर्ष-2 टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा प्लेऑफ में जगह बनाने वाली बाकी दोनों टीमें हैं राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। राजस्थान ने अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया था, वहीं आरसीबी ने चेन्नई को बाहर का रास्ता दिखाते हुए चौथे स्थान पर कब्जा किया। राजस्थान और बैंगलोर टीम की बात करें तो इनमें कितने भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको टी20 विश्व कप 2024 की भारतीय टीम में जगह मिली है?

End Of Feed