क्या आप जानते हैं: IPL 2024 की टॉप-2 टीमों में कितने भारतीय खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम में हैं?
Do You Know How Many T20 WC Bound Indian Players Are In Top-2 IPL 2024 Teams: आईपीएल 2024 अब अपने अंतिम चरण यानी प्लेऑफ में पहुंच चुका है। आज प्लेऑफ में पहला क्वालीफायर मुकाबला ग्रुप स्टेज की टॉप-2 टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। क्या आप जानते हैं कि इन दोनों टीमों में कितने भारतीय खिलाड़ी हैं जो टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं।
केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद (AP)
मुख्य बातें
- आईपीएल 2024 की टॉप-2 टीमें
- कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद
- इन दो टीमों में भारतीय टी20 विश्व कप टीम के कितने खिलाड़ी?
Do You Know, IPL Facts: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में आज से प्लेऑफ मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं। सबसे पहले आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में आमने-सामने हैं कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें। इन दोनों टीमों ने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका के शीर्ष दो पायदान पर कब्जा जमाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स शीर्ष स्थान पर रही, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे नंबर पर थी। अब आपसे एक ऐसा सवाल पूछने जा रहे हैं जिसका जवाब काफी चौंकाने वाला है।
क्या आपको पता है कि आईपीएल 2024 की इन दो टॉप टीमों में कितने भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली है? जवाब है- एक भी नहीं। ये वाकई चौंकाने वाली बात है कि जिन दो टीमों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा मैच जीते, सबसे अच्छा नेट रन रेट बनाया और फिर पहले क्वालीफायर में जगह बनाई, उन दोनों ही टीमों का एक भी भारतीय क्रिकेटर भारत की टी20 विश्व कप टीम में नहीं है।
प्लेऑफ की 4 टीमों में भारतीय टी20 विश्व कप टीम के कितने खिलाड़ी?
आईपीएल 2024 की शीर्ष-2 टीमें कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा प्लेऑफ में जगह बनाने वाली बाकी दोनों टीमें हैं राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर। राजस्थान ने अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल किया था, वहीं आरसीबी ने चेन्नई को बाहर का रास्ता दिखाते हुए चौथे स्थान पर कब्जा किया। राजस्थान और बैंगलोर टीम की बात करें तो इनमें कितने भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जिनको टी20 विश्व कप 2024 की भारतीय टीम में जगह मिली है?
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) और ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ही दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत की टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाई है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ही दो खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह हासिल की है।
कई खिलाड़ी IPL खत्म होने से पहले होंगे रवाना
यानी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों में कुल 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जो आगामी टी20 विश्व कप 2024 का हिस्सा होंगे। टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से होना है और धीरे-धीरे खिलाड़ियों को मेजबान देशों अमेरिका और वेस्टइंडीज पहुंचना होगा। भारत के अधिकतर मैच न्यूयॉर्क (अमेरिका) में खेले जाने हैं और इसके लिए जल्द ही वो खिलाड़ी रवाना हो जाएंगे जो आईपीएल प्लेऑफ का हिस्सा नहीं हैं। यानी आईपीएल फाइनल के दिन वो भारत में नहीं होंगे। टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद 9 जून को भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला चिर-प्रतिद्वंद्वी टीम पाकिस्तान से होगा। फिर टीम इंडिया विश्व कप में अपना तीसरा और चौथा मुकाबला मेजबान अमेरिका और फिर कनाडा के खिलाफ खेलता नजर आएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवम अवस्थी author
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited