IPL Trophy Sanskrit shloka: क्या आप जानते हैं आईपीएल ट्रॉफी पर संस्कृत में क्या लिखा होता है, यहां जानिए

All you need to know about IPL Trophy: आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च को शुरू होने जा रहा है। एक बार फिर तमाम दिग्गज टीमें एक खिताब के लिए तकरीबन दो महीने तक आपस में टकराएंगी। इस चैंपियनशिप की ट्रॉफी, जिसके लिए सभी 10 टीमें भिड़ेंगी, वो भी बेहद खास है। आइए उसके बारे में जानते हैं सब कुछ।

आईपीएल ट्रॉफी पर क्या लिखा होता है (BCCI/IPL)

What is inscribed on IPL Trophy: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) अब अपने 16वें सीजन के आगाज के लिए तैयार है। अगर पहले सीजन की ट्रॉफी को छोड़ दें, उसके बाद से आईपीएल जो आईपीएल ट्रॉफी हम देखते हैं, वो अब तक चली आ रही है। ये ट्रॉफी दुनिया के तमाम बड़े खेल चैंपियनशिप्स की ट्रॉफीज की तरह ही खास है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस ट्रॉफी पर आखिर लिखा क्या है, जो आमतौर पर इस ट्रॉफी की चमक के कारण फैंस ठीक से पढ़ नहीं पाते।

आईपीएल की ट्रॉफी गोल्डन रंग की है, हालांकि अब तक ये स्पष्ट नहीं है कि ये किस धातु की बनी है। लेकिन ये जरूर है कि ये ट्रॉफी बेहद कीमती है। इस ट्रॉफी की सबसे दिलचस्प और खास बात है इस पर लिखे कुछ शब्द। ये संस्कृत में लिखा एक श्लोक है जिसका सीधा नाता इस टूर्नामेंट और इस टूर्नामेंट के मकसद से है।

आईपीएल ट्रॉफी के साथ हार्दिक पांड्या

इस गोल्डन आईपीएल ट्रॉफी पर संस्कृत में लिखा है, "यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति" (Yatra Pratibha Avsara Prapnotihi)। इसका मतलब हुआ- जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है। वहीं, ट्रॉफी के नीचे उन सभी टीमों का नाम भी दर्ज है जिन्होंने अब तक ये खिताब जीते हैं।

End Of Feed