IPL 2024: टॉम मूडी ने बताया, क्यों सबके लिए अहम होगा आईपीएल का आगामी सीजन?
Tom moody Statement on IPL season 2024: अनुभवी कोच टॉम मूडी ने बताया है कि इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी सीजन क्यों होने जा रहा है सभी टीमों के लिए अहम? क्या है टी20 वर्ल्ड कप से इसका कनेक्शन?
टॉम मूडी( साभार IPL)
IPL season 2024: अनुभवी कोच टॉम मूडी ने गुरुवार को कहा कि खिलाड़ियों का आईपीएल और आईएलटी20 जैसी प्रतिस्पर्धी लीग में प्रदर्शन इस बार काफी मायने रखेगा क्योंकि इसका टी20 विश्व कप से पहले टीम चयन पर असर पड़ेगा। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का इस चरण का टी20 विश्व कप जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जायेगा।
विश्व कप के टीम चयन में प्रदर्शन होगा अहम
मूडी ने ‘आईएलटी20’ की डेजर्ट वाइपर्स टीम द्वारा करायी गयी वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा,'मार्च और मई के बीच खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ अन्य टी20 लीग जैसे आईएलटी20 किसी भी खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कोई भी घरेलू टीम इन टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखेगी क्योंकि इन लीग में काफी बेहतरीन क्रिकेट खेला जाता है।'
विश्व कप की तैयारी के लिए अहम है आईपीएल 2024 जैसे टूर्नामेंट
उन्होंने कहा,'अगर आप रन जुटा रहे हैं, विकेट झटक रहे हैं और निरंतरता दिखा रहे हैं तो इससे आप अच्छी स्थिति में पहुंच जाते हैं क्योंकि इससे चयन के लिए कठिन फैसले लेने में मदद मिलती है। इससे आपको इस तरह का आत्मविश्वास मिलता है जो टी20 विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए अहम है।' भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भी हाल में इसी तरह के विचार व्यक्त किये थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited