IPL 2024: टॉम मूडी ने बताया, क्यों सबके लिए अहम होगा आईपीएल का आगामी सीजन?

Tom moody Statement on IPL season 2024: अनुभवी कोच टॉम मूडी ने बताया है कि इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी सीजन क्यों होने जा रहा है सभी टीमों के लिए अहम? क्या है टी20 वर्ल्ड कप से इसका कनेक्शन?

टॉम मूडी( साभार IPL)

IPL season 2024: अनुभवी कोच टॉम मूडी ने गुरुवार को कहा कि खिलाड़ियों का आईपीएल और आईएलटी20 जैसी प्रतिस्पर्धी लीग में प्रदर्शन इस बार काफी मायने रखेगा क्योंकि इसका टी20 विश्व कप से पहले टीम चयन पर असर पड़ेगा। आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) का इस चरण का टी20 विश्व कप जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जायेगा।

संबंधित खबरें

विश्व कप के टीम चयन में प्रदर्शन होगा अहम

संबंधित खबरें

मूडी ने ‘आईएलटी20’ की डेजर्ट वाइपर्स टीम द्वारा करायी गयी वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा,'मार्च और मई के बीच खेली जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साथ अन्य टी20 लीग जैसे आईएलटी20 किसी भी खिलाड़ी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि कोई भी घरेलू टीम इन टूर्नामेंट में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखेगी क्योंकि इन लीग में काफी बेहतरीन क्रिकेट खेला जाता है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed