Duleep Trophy: पूर्वोत्तर के खिलाफ जीत के करीब पहुंची उत्तरी क्षेत्र की टीम, सात विकेट है दरकार
दलीप ट्रॉफी में उत्तरी क्षेत्र ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के खिलाफ अपनी जीत तकरीबन पक्की कर ली है। वो जीत से केवल 7 विकेट दूर है। तीसरे दिन ऐसा रहा मैच का हाल।
दलीप ट्रॉफी (साभार BCCI)
बेंगलुरू: उत्तर क्षेत्र शुक्रवार को दलीप ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 259 रन पर घोषित कर दी। उत्तरी क्षेत्र ने साथ पूर्वोत्तर क्षेत्र के खिलाफ कुल 665 रन की विशाल बढ़त के साथ जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। उत्तर क्षेत्र के गेंदबाजों ने विशाल बढ़त का फायदा उठाते हुए तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पूर्वोत्तर क्षेत्र के तीन विकेट 58 रन के स्कोर तक झटक लिये हैं। जीत से वो अभी भी 607 रन दूर है।
134 रन पर सेमटी पूर्वोत्तर की पहली पारी
सिद्धार्थ कौल की अगुआई वाले उत्तर क्षेत्र के गेंदबाजी आक्रमण ने पूर्वोत्तर क्षेत्र को पहली पारी में 134 रन पर समेट दिया जिससे टीम ने 406 रन की बढ़त हासिल की। पहली पारी की विशाल बढ़त के बावजूद उत्तर क्षेत्र ने फॉलो ऑन नहीं दिया और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें उसके बल्लेबाजों ने शुरुआती झटकों के बाद अच्छा खेल दिखाया। पहली पारी के शतकवीर ध्रुव शोरे और निशांत सिंधू सस्ते में क्रमश: 11 और तीन रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इससे टीम ने 23 रन पर दो विकेट गंवा दिये। लेकिन अंकित कलसी और प्रभसिमरन सिंह ने तीसरे विकेट के लिए 15 से ज्यादा ओवर में 83 रन की भागीदारी निभायी। कलसी 49 और प्रभसिमरन सिंह 59 रन बनाकर पवेलियन पहुंचे।
दूसरी पारी में उत्तर क्षेत्र ने 259/6 रन पर घोषित की पारी
उत्तर क्षेत्र का स्कोर पांच विकेट पर 146 रन था और पूर्वोत्तर की टीम प्रतिद्वंद्वी की पारी को समाप्त करने की योजना बना रही थी जो कारगर नहीं हो सकी।
उत्तर क्षेत्र के कप्तान जयंत यादव (नाबाद 55 रन) और अंकित कुमार (70 रन) ने छठे विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी कर गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा की। अंकित के आउट होते ही उत्तर क्षेत्र ने पारी घोषित कर दी। अब टीम को जीत के लिए सात विकेट की दरकार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited