दलीप ट्रॉफी: पूर्वोत्तर के खिलाफ उत्तर क्षेत्र ने की सधी शुरुआत, पहले दिन बनाए 6 विकेट पर 306 रन

दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में उत्तर क्षेत्र ने बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पूर्वोत्तर क्षेत्र के खिलाफ पहले दिन सधी हुई शुरुआत की है। उत्तर क्षेत्र की ओर से ध्रुव शोरे और निशांत सिंधू बल्लेबाजी में चमके।

दलीप ट्रॉफी

बेंगलुरु: ध्रुव शोरे की संयम से खेली गई 135 रन की शतकीय पारी की मदद से उत्तर क्षेत्र ने बुधवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पूर्वोत्तर क्षेत्र के खिलाफ चार दिवसीय दलीप ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल के पहले दिन स्टंप तक 87 ओवर में छह विकेट पर 306 रन बना लिये। निशांत सिंधू ने भी नाबाद 76 रन के अर्धशतक से पारी मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
संबंधित खबरें
दिल्ली के खिलाड़ी शोरे इस मैच से पहले शानदार फॉर्म में चल रहे थे और उन्होंने यही लय जारी रखी। उन्होंने 2022-23 रणजी सत्र के सात मैचों में 95.44 के बेहतरीन औसत से 859 रन बनाये थे जिसमें तीन शतक शामिल थे। यह 31 साल का खिलाड़ी पिछले रणजी ट्रॉफी सत्र में चौथा सर्वाधिक रन जुटाने वाला खिलाड़ी बना था और दिन में खेली गयी उनकी पारी के दौरान उनके इस अनुभव की झलक दिखायी दी।
संबंधित खबरें

पूर्वोत्तर ने किया पहले गेंदबाजी का फैसला

संबंधित खबरें
End Of Feed