Duleep Trophy: इस धाकड़ गेंदबाज के सामने किसी खिलाड़ी का नहीं चला बल्ला, एक पारी में झटके 8 विकेट
Duleep Trophy 2023, East Zone vs Central Zone: अलूर में खेले गए दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन ने शानदार प्रदर्शन कर ईस्ट जोन को 170 रन से हराया। इसी जीत के साथ सेंट्रल जोन की टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई। अब सेंट्रल जोन का सामन डिफेंडिंग चैम्पियन वेस्ट जोन से होगा।
सौरव कुमार। (फोटो- सौरव कुमार के इंस्टाग्राम से)
Duleep Trophy 2023, East Zone vs Central Zone: टूर्नामेंट में हर खिलाड़ियों का सपना होता है कि वे शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाए। ऐसा ही कुछ नजारा दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में देखने को मिला। अलूर में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेंट्रल जोन का सामना ईस्ट जोन से हुआ। मैच के आखिरी दिन ईस्ट जोन ने 69/6 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 41.2 ओवर में 129 रन पर ढेर हो गई और इसके साथ ही सेंट्रल जोन ने 170 रन से मुकाबला जीत लिया। सेंट्रल जोन ने ईस्ट जोन को जीत के लिए 300 रन का लक्ष्य दिया था।संबंधित खबरें
सौरव ने चटकाए 8 विकेट
ईस्ट जोन के खिलाफ दूसरी पारी में घातक गेंदबाजी करने वाले सौरव कुमार ने दोनों पारियों में कुल 11 विकेट चटकाए। मैच के दोनों पारियों में बल्लेबाज उनकी गेंद को अच्छे नहीं पढ़ पाए। सौरव ने पहली पारी में 3.83 की इकोनॉमी से 12 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। वहीं, दूसरी पारी सौरव ने 3.49 की इकोनॉमी से 18.2 ओवर में 64 रन देकर सबसे ज्यादा 8 विकेट चटकाए। शानदार प्रदर्शन के कारण सौरव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।संबंधित खबरें
सेमीफाइनल में इस टीम से होगा सामना
दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाली सेंट्रल जोन का सेमीफाइनल में वेस्ट जोन से होगा। इस मैच की शुरुआत अलूर में 5 जुलाई से होगी, जो 8 जुलाई तक चलेगा। पिछले सीजन के खिताबी मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 294 रन से हराकर बड़ी जीत हासिल की थी। वहीं, सेंट्रल जोन की टीम पिछले बार सेमीफाइनल तक पहुंची थी। सेंट्रल जोन को सेमीफाइनल में वेस्ट जोन से 279 से हार झेलनी पड़ी थी। इस बार वेस्ट जोन के खिलाफ सेंट्रल जोन को संभल कर खेलना होगा और पिछले साल के हार का बदला लेने का सही मौका भी है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited