Duleep Trophy 2023: साउथ जोन बना 14वीं बार चैंपियन, वेस्ट जोन से पिछले साल का हिसाब किया चुकता

दलीप ट्रॉफी 2023 के फाइनल में साउथ जोन ने वेस्ट जोन को 75 रन के अंतर से पटखनी देकर खिताब अपने नाम कर लिया है। साउथ जोन ने 14वीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है।

Duleep Trophy 2023 Champion South Zone

साउथ जोन, दलीप ट्रॉफी 2023 चैंपियन (साभार BCCI Domestic)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • साउथ जोन ने 14वीं बार किया दलीप ट्रॉफी पर कब्जा
  • पिछले साल वेस्ट जोन से मिली हार का हिसाब किया चुकता
  • विदवथ कावेरप्पा बने प्लेयर ऑफ द मैच

बेंगलुरु: दक्षिण क्षेत्र ने अपना दबदबा कायम रखते हुए रविवार को यहां पश्चिम क्षेत्र को 75 रन से करारी शिकस्त देकर दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता। पश्चिम क्षेत्र ने 298 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन सुबह अपनी दूसरी पारी पांच विकेट पर 182 रन से आगे बढ़ाई और उसकी टीम 222 रन बनाकर आउट हो गई। दक्षिण क्षेत्र की तरफ से बाएं हाथ के स्पिनर साईं किशोर और तेज गेंदबाज वासुकी कौशिक ने चार चार विकेट लिये।

14वीं बार साउथ जोन बना चैंपियन

दक्षिण क्षेत्र में 14वीं बार दलीप ट्रॉफी का खिताब जीता है। इससे उसने पश्चिम क्षेत्र से पिछले साल मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। पिछले साल फाइनल में पश्चिम क्षेत्र ने दक्षिण क्षेत्र को 294 रन से हराया था। प्रियांक पंचाल ने सुबह अपनी पारी 92 रन से आगे बढ़ाई लेकिन वह इसमें केवल तीन रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। उन्होंने तेज गेंदबाज विदवथ कावेरप्पा की गेंद पर विकेटकीपर रिकी भुई को कैच थमाया।

कावेरप्पा चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच

इससे पश्चिम क्षेत्र की रही सही उम्मीद ही समाप्त हो गई। कावेरप्पा को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। अतीत सेठ (नौ) और धर्मेंद्रसिंह जडेजा (15) ने आठवें विकेट के लिए 23 रन जोड़े लेकिन इस से वह हार का अंतर ही कम कर पाए। धर्मेंद्र जडेजा ने साईं किशोर की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में वाशिंगटन सुंदर को कैच थमाया। इसके बाद उन्होंने सेठ को भी आउट किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited