दलीप ट्रॉफी में दिखेगा IPL स्टार्स का जलवा, अच्छा खेले तो मिलेगा टीम इंडिया का टिकट

28 जून से भारतीय क्रिकेट का घरेलू सीजन शुरू हो जाएगा। इस बार खेला जाने वाला दलीप ट्रॉफी थोड़ा खास है। इसमें 1-2 नहीं बल्कि आईपीएल 2023 के 28 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसमें से कई नाम ऐसे हैं जो आने वाले समय में टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं।

Duleep Trophy 2023

यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा(साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • 28 जून से दलीप ट्रॉफी 2023 का आगाज
  • खास है इस बार का यह टूर्नामेंट
  • यशस्वी और रिंकू समेत 28 खिलाड़ी होंगे एक्शन में

28 जून से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी के साथ ही भारत के घरेलू क्रिकेट सीजन का आगाज हो जाएगा। 16 जुलाई तक चलने वाला यह सीजन इस बार बेहद खास होगा, क्योंकि टीम इंडिया के आईसीसी में मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों की राह देख रहा है। ऐसे में दलीप ट्रॉफी में इस बार खेल रहे 28 आईपीएल स्टार पर मैनेजमेंट की खास नजर होगी।

6 टीम के बीच होगा मुकाबला

28 जून से 16 जुलाई के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में 6 टीम हिस्सा लेंगी। ये टीमे हैं-नार्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट, सेंट्रल और नार्थ-ईस्ट जोन। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 12 जुलाई को खेला जाएगा।

किस टीम में कितने आईपीएल स्टार

6 टीम में आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो सबसे ज्यादा आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी साउछ जोन की टीम में हैं, जबकि नॉर्थ ईस्ट जोन में एक भी खिलाड़ी आईपीएल से नहीं है।

साउथ जोन में शामिल आईपीएल स्टार- साउथ जोन में उप-कप्तान मयंक अग्रवाल समेत 7 खिलाड़ी आईपीएल से हैं। मयंक के अलावा साई सुदर्शन, केएस भरत, वाशिंगटन सुंदर, साई किशोर, विजय वैशाक और तिलक वर्मा शामिल हैं। ईस्ट जोन और नॉर्थ जोन में आईपीएल खेलने वाले 6-6 खिलाड़ी शामिल हैं।

ईस्ट जोन में शामिल आईपीएल स्टार- इस टीम में रियान पराग, अभिषेक पोरेल, शहबाज अहमद, मुकेश कुमार, आकाशदीप और अनूकूल रॉय जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

नॉर्थ जोन में शामिल आईपीएल स्टार- कप्तान मंदीप सिंह सहित इस टीम में मनन वोहरा, प्रभसिमरन सिंह, हर्षित राणा, जयंत यादव और वैभव अरोड़ा शामिल हैं।

वेस्ट जोन में 5 आईपीएल स्टार- अपने बल्ले से आईपीएल 2023 में महफिल लूटने वाले यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ के अलावा इस टीम में पृथ्वी शॉ, सरफराज खान और चेतन सकारिया शामिल हैं। जायसवाल की टीम इंडिया में एंट्री तो लगभग तय मानी जा रही है।

सेंट्रल जोन में दिखेगा रिंकू का दम- आईपीएल 2023 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों को बीमार कर देने वाले रिंकू सिंह सेंट्रल जोन से अपना दम दिखाएंगे। रिंकू के अलावा इस टीम में ध्रुव जुरैल, आवेश खान और यश ठाकुर खेलते नजर आएंगे।

क्यों खास होगा यह टूर्नामेंट?

आईसीसी इवेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा रहा है कि इन खिलाड़ियों के भविष्य का फैसला उनके घरेलू सीजन में खेल से किया जाएगा, जिसकी शुरुआत दलीप ट्रॉफी से हो रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited