Duleep Trophy 2023: वेस्ट जोन की टीम में हुआ बदलाव, धोनी के धुरंधर को मिला मौका
दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले वेस्ट जोन की टीम में बदलाव हुआ है चोटिल चेतन सकारिया की जगह धोनी की टीम के लिए आईपीएल में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी को मौका मिला है।
तुषार देशपांडे (साभार CSK)
मुंबई: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को बाएं हाथ के चोटिल तेज गेंदबाज चेतन सकारिया की जगह रविवार को दलीप ट्रॉफी के लिए पश्चिम क्षेत्र की टीम में शामिल किया गया। सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज सकारिया अपनी गेंदबाजी वाले हाथ में कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
सकारिया को चोट से उबरने में लगेंगे दो से तीन सप्ताह
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,'सकारिया को चोट से उबरने में होने में दो से तीन सप्ताह लगेंगे।'दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पश्चिम क्षेत्र का मुकाबला मध्य क्षेत्र से होगा। मध्य क्षेत्र ने क्वार्टर फाइनल में पूर्वी क्षेत्र को 170 रन से हराया था।
आईपीएल 2023 में मचाया धमाल
देशपांडे ने प्रथम श्रेणी के 29 मैचों में 27.77 की औसत से 80 विकेट लिये हैं। उन्होंने इस साल आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हुए तुषार देशपांडे ने 16 मैचों में 21 विकेट चटकाए और सीएसके की पांचवीं खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की।
सीजन के छठे सफल गेंदबाज
देशपांडे सीजन में सीएसके के सबसे सफल गेंदबाज रहे। वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में छठे पायदान पर है। तुषार आईपीएल इतिहास के पहले इम्पैक्ट प्लेयर भी बने थे। अधिकांश मैच उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ही खेले। वो गेंदबाजी में थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन विकेट चटकाकर उन्होंने इसकी भरपाई की और अपनी टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited