Duleep Trophy 2023: वेस्ट जोन की टीम में हुआ बदलाव, धोनी के धुरंधर को मिला मौका

दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल से पहले वेस्ट जोन की टीम में बदलाव हुआ है चोटिल चेतन सकारिया की जगह धोनी की टीम के लिए आईपीएल में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी को मौका मिला है।

तुषार देशपांडे (साभार CSK)

मुंबई: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलने वाले मुंबई के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे को बाएं हाथ के चोटिल तेज गेंदबाज चेतन सकारिया की जगह रविवार को दलीप ट्रॉफी के लिए पश्चिम क्षेत्र की टीम में शामिल किया गया। सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज सकारिया अपनी गेंदबाजी वाले हाथ में कोहनी की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

सकारिया को चोट से उबरने में लगेंगे दो से तीन सप्ताह

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,'सकारिया को चोट से उबरने में होने में दो से तीन सप्ताह लगेंगे।'दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पश्चिम क्षेत्र का मुकाबला मध्य क्षेत्र से होगा। मध्य क्षेत्र ने क्वार्टर फाइनल में पूर्वी क्षेत्र को 170 रन से हराया था।

End Of Feed