Duleep Trophy 2024: दूसरे राउंड से पहले टीमों में बड़ा बदलाव, रिंकू सिंह समेत इन खिलाड़ियों की एंट्री

Duleep Trophy 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इसके चलते कई बड़े खिलाड़ी जो कि दलीप ट्रॉफी का हिस्सा थे डोमेस्टिक टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। दलीप ट्रॉफी के अपडेटेड स्क्वॉड सामने आ गए हैं।

रिंकू सिंह (फोटो -instagram)

Duleep Trophy 2024: ऋषभ पंत, लोकेश राहुल और शुभमन गिल सहित बांग्लादेश के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के लिए भारतीय टीम में चुने गए अधिकतर खिलाड़ियों को 12 सितंबर से शुरू हो रहे दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर से मंगलवार को आराम दिया गया है।रविवार को राष्ट्रीय टीम में आकाश दीप, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल को भी जगह मिली। इन सभी को दूसरे दौर में खेलने से छूट दी गई है।बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल और सरफराज खान को हालांकि दलीप ट्रॉफी से नहीं हटाया गया है जिससे संकेत मिलते हैं कि वे चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय एकादश का हिस्सा नहीं होगे।

दलीप ट्रॉफी में इन खिलाड़ियों की एंट्री

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान में कहा, ‘‘चयनकर्ताओं ने गिल के विकल्प के तौर पर प्रथम सिंह (रेलवे), लोकेश राहुल के विकल्प के तौर पर अक्षय वाडकर (विदर्भ) और जुरेल के विकल्प के तौर पर एसके रशीद (आंध्र) को चुना है।बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी टीम में कुलदीप की जगह लेंगे जबकि आकाश दीप की जगह आकिब खान (उत्तर प्रदेश) को चुना गया है।'
गिल की जगह मयंक अग्रवाल को भारत ‘ए’ टीम का कप्तान बनाया गया है।जायसवाल और पंत के विकल्प के तौर पर चयनकर्ताओं ने सुयश प्रभुदेसाई और रिंकू सिंह को चुना है।भारत ‘डी’ टीम में अक्षर के स्थान पर निशांत संधू को जगह मिली है।तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे हल्की चोट के कारण मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
End Of Feed