Duleep Trophy 2024: गिल की जगह शामिल हुए खिलाड़ी ने मचाया तहलका, चौके-छक्के जड़कर पूरा किया शतक

Pratham Singh century: दलीप ट्रॉफी 2024 में 31 साल के बल्लेबाज प्रथम सिंह ने तहलका मचा दिया है। शुभमन गिल की जगह टीम इंडिया ए में शामिल किए गए बैटर ने अनंतपुर की मुश्किल विकेट पर चौके-छक्के जड़कर शतक पूरा किया है। उनकी बैटिंग देखने लायक थी और हर तऱफ तारीफें हो रही है।

pratham singh bcci

प्रथम सिंह (फोटो- BCCI Domestic x)

Pratham Singh century: इंडिया ए और रेलवे टीम के बल्लेबाज प्रथम सिंह ने 14 सितंबर, शनिवार को इंडिया डी के खिलाफ अपना पहला दलीप ट्रॉफी शतक बनाया। 31 वर्षीय प्रथम सिंह ने शानदार अंदाज में अपना दूसरा प्रथम श्रेणी शतक बनाया और विद्वाथ कवरप्पा की गेंद पर एक छक्का और दो चौके लगाकर तीन अंकों का आंकड़ा छुआ। उन्हें शुभमन गिल की जगह टीम में शामिल किया गया था, जो बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हुए हैं।

प्रथम सिंह ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 49वें ओवर में 12 रन बनाए। उन्होंने कवरप्पा की पहली गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर छक्का जड़ दिया। तीन डॉट गेंदें खेलने के बाद उन्होंने फुल टॉस गेंद पर चौका जड़ा। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका लगाकर दलीप ट्रॉफी में अपना पहला शतक पूरा किया और जश्न मनाने के लिए हेलमेट उतारते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान थी।

कौन हैं प्रथम सिंह?

प्रथम ने दलीप ट्रॉफी 2024 के अपने पहले मैच में 189 गेंदों पर 122 रन बनाए। वह आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे और इससे पहले 2017 में गुजरात लायंस का प्रतिनिधित्व भी किया था, लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। इस प्रतियोगिता से पहले, प्रथम ने 29 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 10 अर्द्धशतक और एक शतक के साथ 35.63 की औसत से 1568 रन बनाए थे। रणजी ट्रॉफी में उनका पहला शतक इस साल आया जब उन्होंने फरवरी में रेलवे और त्रिपुरा के लिए नाबाद 169 रन बनाए। उनके प्रभावशाली बुची बाबू टूर्नामेंट प्रदर्शन के कारण उन्हें दलीप ट्रॉफी 2024 के दूसरे दौर में चुना गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited