Duleep Trophy 2023: दलीप ट्रॉफी का आगाज 28 जून से, यहां देखें किस टीम में हैं कौन खिलाड़ी

Duleep Trophy 2023: घरेलू सीजन का आगाज दलीप ट्रॉफी से होने जा रहा है। इसकी शुरुआत 28 जून से होगी। पहला मुकाबला सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला जाएगा। आइए जानते हैं किस टीम में कौन खिलाड़ी हैं।

Hanuma Vihari, Shivam Mavi

हनुमा विहारी और शिवम मावी। (फोटो- Instagram)

तस्वीर साभार : भाषा

Duleep Trophy 2023: बेंगलुरु में 28 जून से शुरु हो रही दलीप ट्रॉफी के पहले दिन सेंट्रल जोन का सामना ईस्ट जोन से होगा, जबकि नॉर्दन जोन का सामना नॉर्थईस्ट जोन की टीम से होगा। सेंट्रेल जोन और ईस्ट जोन के बीच मैच अलूर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि नॉर्दन जोन और नॉर्थईस्ट जोन से भिड़ंत एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगी। नॉर्थईस्ट जोन घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट की नई और छठी टीम है। ये दोनों मैच क्वार्टर फाइनल की तरह होंगे। पिछले सत्र की विजेता पश्चिम क्षेत्र और उप विजेता दक्षिण क्षेत्र की टीमों को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश दिया गया है। फाइनल 12 जुलाई को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Asia Cup 2023 promo: जारी हुआ एशिया कप का प्रोमो, देखें भारत और पाकिस्तान का ट्रेलर

इस प्रकार हैं टीमें

वेस्ट जोन:

प्रियांक पंचाल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रूतुराज गायकवाड़, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), पृथ्वी साव, हेत पटेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, अर्पित वासवड़ा, अतीत सेठ, शम्स मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, चिंतन गजा, अर्जन नागवासवाला।

साउथ जोन:

हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल (उप कप्तान), साई सुदर्शन, रिकी भुई (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर समर्थ, वाशिंगटन सुंदर, सचिन बेबी, प्रदोष रंजन पॉल, साई किशोर, वी कावेरप्पा, वी विशाक, केवी शशिकांत, दर्शन मिसाल, तिलक वर्मा।

नजम सेठी पीसीबी चेयरमैन बनने की रेस से हटे, जानिए क्या है वजह

ईस्टर्न जोन:

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), शाहबाज नदीप (उप कप्तान), शांतनु मिश्रा, सुदीप घरामी, रियान पराग, ए मजूमदार, बिपिन सौरभ, ए पोरेल (विकेटकीपर), के कुशाग्र (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, मुकेश कुमार, आकाश दीप, अनुकूल रॉय, एम मुरा सिंह, ईशान पोरेल।

नॉर्थ जोन:

मंदीप सिंह (कप्तान), प्रशांत चोपड़ा, ध्रुव शोरे, मनन वोहरा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अंकित कुमार, एएस कलसी, हर्षित राणा, आबिद मुश्ताक, जयंत यादव, पुलकित नारंग, निशांत संधू, सिद्धार्थ कौल, वैभव अरोड़ा, बलतेज सिंह।

सेंट्रेल जोन:

शिवम मावी (कप्तान), उपेंद्र यादव (उप कप्तान और विकेटकीपर), विवेक सिंह, हिमांशु मंत्री, कुणाल चंदेला, शुभम शर्मा, अमनदीप खरे, रिंकू सिंह, अक्षय वाडकर, ध्रुव जुरेल, सौरभ कुमार, मानव सठार, सारांश जैन, आवेश खान, यश ठाकुर।

नॉर्थईस्ट जोन:

रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), नीलेश लामिचाने (उप कप्तान), किशन लिंगदोह, लांगलोनयाम्बा, ए आर अहलावत, जोसफ लालथाखुमा, प्रफुल्लामणि (विकेटकीपर), दिप्पू संगमा, जोतिन फेरोईजाम, इमलीवती लेमतूर, पाल्जोर तमांग, किशन सिन्हा, आकाश कुमार चौधरी, राजकुमार रेक्स सिंह, नागाहो चिशी।

रिजर्व :

ली योंग लेपचा, नाबाम अबो, डिका राल्टे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited