Duleep Trophy: धोनी के इस युवा खिलाड़ी का जमकर चला बल्ला और जड़ दिया शतक

Duleep Trophy 2023: बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में नॉर्थ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। 28 जून से शुरू हुए मुकाबले के दूसरे दिन धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल युवा बल्लेबाज का नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाड़ी जमकर बल्ला चला। उनके शतकीय पारी की बदौलत टीम का स्केर 450 पहुंच गया है।

निशांत सिंधु। (फोटाे- निशांत सिंधु के इंस्टाग्राम से)

Duleep Trophy 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में गुजरात टाइटंस को हराकर चैम्पियन बनने वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम के युवा खिलाड़ी का घरेलू क्रिकेट में जमकर बल्ला चल रहा है। दलीप ट्रॉफी के दूसरे दिन नॉर्थ जोन ने 306 रन और 6 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 123.1 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 461 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रही है। ध्रुव शोरे के शतक के बाद टीम के युवा बल्लेबाज निशांत सिंधु ने भी शतक जड़ा। उनकी शतक की बदौलत टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है।
संबंधित खबरें

निशांत की अच्छा शुरुआत

धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य रहे निशांत सिंधु का नॉर्थ ईस्ट जोन टीम के खिलाफ जमकर बल्ला चला। उन्होंने 63.36 की स्ट्राइक रेट से 232 गेंदों पर 18 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के की मदद से 147 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि मैच के पहले दिनों ध्रुव शोरे ने शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 63.98 की स्ट्राइक रेट से 22 चौके की मदद से 135 रन की शानदार पारी खेली थी।
संबंधित खबरें

प्रभसिमरन का बल्ला शांत रहा

संबंधित खबरें
End Of Feed