Duleep Trophy: धोनी के इस युवा खिलाड़ी का जमकर चला बल्ला और जड़ दिया शतक
Duleep Trophy 2023: बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में नॉर्थ जोन और नॉर्थ ईस्ट जोन के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। 28 जून से शुरू हुए मुकाबले के दूसरे दिन धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल युवा बल्लेबाज का नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाड़ी जमकर बल्ला चला। उनके शतकीय पारी की बदौलत टीम का स्केर 450 पहुंच गया है।
निशांत सिंधु। (फोटाे- निशांत सिंधु के इंस्टाग्राम से)
निशांत की अच्छा शुरुआत
धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य रहे निशांत सिंधु का नॉर्थ ईस्ट जोन टीम के खिलाफ जमकर बल्ला चला। उन्होंने 63.36 की स्ट्राइक रेट से 232 गेंदों पर 18 चौके और 3 लंबे-लंबे छक्के की मदद से 147 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि मैच के पहले दिनों ध्रुव शोरे ने शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 63.98 की स्ट्राइक रेट से 22 चौके की मदद से 135 रन की शानदार पारी खेली थी।
प्रभसिमरन का बल्ला शांत रहा
आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले प्रभसिमरन का बल्ला शांत रहा। मैच के दौरान वे ज्यादा देर तक समय भी नहीं बिता सके। उन्होंने कुल 40 गेंदों का सामना किया और 77.50 की स्ट्राइक रेट से 4 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा हर्षित राणा अर्धशतकीय पारी खेलकर क्रीज पर टिके हुए हैं।
सिंधु और नारंग ने की 130 रन की साझेदारी
निशांत सिंधु और पुलकित नारंग ने सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने 255 गेंदों का सामना किया और 130 रन की साझेदारी का टीम को मजबूज स्थिति तक पहुंचाया। इसके बाद सिंधु ने हर्षित राणा के साथ 8वें विकेट के लिए 103 गेंदों पर 104 रन की साझेदारी की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited