बदल गई वेस्ट जोन की टीम, पुजारा के साथ इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई एंट्री

वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इसमें पहली बार रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है। इन दोनों के जाने से वेस्ट जोन की टीम में कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं। इस टीम में चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव को ड्रॉफ्ट किया गया है।

cheteshwar pujara

चेतेश्व पुजारा (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • वेस्ट जोन की टीम में बदलाव
  • यशस्वी और रुतुराज के जाने के बाद बदलाव
  • सूर्यकुमार यादव की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी
28 जून दलीप ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इससे पहले वेस्ट जोन की टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ की वजह से हुए हैं। दरअसल हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा की गई है। टेस्ट टीम में पहली बार रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है।

वेस्ट जोन की टीम में बदलाव

इन दोनों खिलाड़ियों के जाने से वेस्ट जोन की टीम में बदलाव हुआ है। यशस्वी और रुतुराज गायकवाड़ के स्थान पर इस टीम में सूर्यकुमार यादव और टीम से ड्रॉप किए गए चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया गया है। हालांकि, इस टीम की कमान अब भी प्रियंक पांचाल के पास ही है। इन दोनों के आने से टीम मजबूत हुई है। इस टीम में पृथ्वी शॉ और सरफराज खान जैसे भी बल्लेबाज हैं।

सीधे सेमीफाइनल खेलेगी वेस्ट जोन

वेस्ट जोन की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है, इसलिए उसे सीधे सेमीफाइनल में एंट्री मिली है। सेमीफाइनल में 5 जुलाई को उसका सामना सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

सूर्यकुमार की फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी

दलीप ट्रॉफी के साथ ही सूर्यकुमार यादव की फर्स्ट क्लास में वापसी हो रही है। उनके पास फिर रेड बॉल क्रिकेट में खुद को साबित करने का मौका है। उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 133 इनिंग में 44.45 की औसत से 5,557 रन बनाए। उन्होंने इसमें 14 सेंचुरी और 28 हाफ सेंचुरी लगाई है।

वेस्ट जोन स्क्वॉड

प्रियांक पांचाल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा हार्विक देसाई (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, हेत पटेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, अर्पित वासवड़ा, अतीत सेठ, शम्स मुलानी, युवराज डोडिया, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, चेतन सकारिया, चिंतन गाजा , अर्ज़ान नागवासवाला।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited