यशस्वी जायसवाल ने बताया,बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले किस पहलू पर है उनकी नज़र
दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के लिए खेल रहे टीम इंडिया के धाकड़ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बताया है कि बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले किस बात पर उनकी नजर है।
यशस्वी जायसवाल
मुख्य बातें
- दलीप ट्रॉफी में अच्छी नहीं रही जायसवाल की शुरुआत
- इंडिया ए के खिलाफ बनाए 50 गेंद में 30 रन
- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बनाए रखना चाहते हैं फॉर्म
मुंबई: भारत के यशस्वी जायसवाल ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की श्रृंखला से पहले दलीप ट्रॉफी के दौरान लाल गेंद से क्रिकेट में प्रदर्शन में निरंतरता पर जोर दिया है। बाईस वर्ष के पंत भारत की लाल गेंद की टीम के अहम सदस्य हैं। उन्होंने इंडिया-ए के खिलाफ इंडिया-बी के लिये दलीप ट्रॉफी मैच में 50 गेंद में 30 रन बनाये।
हर मैच में करना होता है अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
उन्होंने जियो सिनेमा से कहा,'दलीप ट्रॉफी या रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिलना बड़ी बात है। मुझे इसका इंतजार है। मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की कोशिश करूंगा।'अब तक नौ टेस्ट खेल चुके जायसवाल ने कहा,'विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के कारण हर मैच महत्वपूर्ण है। आपको हर मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।'
बांग्लादेश के खिलाफ बरकरार रखना चाहूंगा अपना फॉर्म
उन्होंने कहा,'मैंने अपने फॉर्म पर काफी मेहनत की है और इसे बरकरार रखने की कोशिश करूंगा। जितना अधिक अभ्यास करूंगा, नतीजे उतने ही बेहतर होंगे। मुझे एक खिलाड़ी के तौर पर अपने प्रदर्शन को लगातार सुधार करना है।' भारत और बांग्लादेश के बीच श्रृंखला 19 सितंबर से शुरू होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited