IND vs SL: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुआ श्रीलंका का धाकड़ गेंदबाज, जानिए किसकी हुई टीम में एंट्री
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के आगाज से तीन दिन पहले मेजबान टीम को तगड़ा झटका लगा है। धाकड़ तेज गेंदबाज बीमारी की वजह से सीरीज से बाहर हो गया है।
दुष्मंथा चमीरा (साभार Sri Lanka Cricket)
मुख्य बातें
- भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए दुष्मंथा चमीरा
- चमीरा की जगह टीम में हुई असिथा फर्नांडो की एंट्री
- 27 जुलाई को होगा टी20 सीरीज का आगाज
कोलंबो: भारत के खिलाफ 27 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैच की टी20 सीरीज के आगाज से पहले ही मेजबान श्रीलंका को झटका लगा है। टीम के ऐलान के एक दिन बाद ही तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा सीरीज से खराब तबीयत की वजह से बाबर हो गए हैं। ब्रोंकाइटिस और श्वसन संक्रमण से उबर रहे हैं। ऐसे में वो पूरी टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में उनकी जगह असिथा फर्नांडो को शामिल किया गया है।
असलंका की कप्तानी में उतरेगा श्रीलंका
चरिथ असलंका को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का कप्तान चुना गया है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद वनिंदु हसरंगा ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। क्रिस सिल्वरवुड ने भी कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में सनथ जयसूर्या को टीम को अंतरिम कोच के रूप में जिम्मेदारी दी गई। इसके बाद सीरीज के आगाज से पांच दिन पहले चरिथ असलंका को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया। टीम में टी20 विश्व कप में खेलने वाले अधिकांश खिलाड़ियों को जगह दी गई है। अनुभवी दिनेश चांदीमल को टीम में शामिल किया गया है।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम( Sri Lanka Squad for T20 Series against India):
चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दिनेश चांदीमल, कमिंदु मेंडिस, दसुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, दुनिथ वेललागे, महीष तीक्ष्णा, चमिंदु विक्रमासिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited