टी20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा झटका, ऑलराउंडर हुआ बाहर
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम को टी20 विश्व कप के आगाज से पहले बड़ा झटका लगा है। धाकड़ ऑलराउंडर चोट की वजह से भारत दौरे और टी20 विश्व कप से बाहर हो गया है। उनकी चोट गंभीर है जिसकी सर्जरी करने की जरूरत है उसके बाद ही वो फुल फिटनेस हासिल कर सकेंगे।



लखनऊ: दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस बायें अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण भारत के वनडे सीरीज के साथ-साथ टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए हैं। ये अफ्रीकी टीम के लिए बड़ा झटका है। पिछले साल यूएई पिछले साल टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिये संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट लेने वाले प्रिटोरियस को इंदौर में भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान चोट लगी । उन्होंने 26 रन देकर तीन विकेट लिये थे और दक्षिण अफ्रीका ने मैच 49 रन से जीता।
प्रीटोरियर की चोट की होगी सर्जरीसीएसए के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शुएब मांजरा ने कहा, 'इस तरह की चोट में सर्जरी की जरूरत है । ड्वेन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लेगा।' प्रिटोरियस ने 2022 में आठ टी20 मैच खेलकर 12 विकेट लिये हैं। उनकी जगह मार्को जेनसेन को दक्षिण अफ्रीका टीम में शामिल किया गया है।
ऐसा रहा है अंतरराष्ट्रीय टी20 में प्रीटोरियस का प्रदर्शन33 वर्षीय प्रिटोरियस ने अबतक करियर में 30 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसकी 27 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 19.88 के औसत और 8.28 की इकोनॉमी के साथ कुल 35 विकेट चटकाए हैं। 17 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। उनका स्ट्राइक रेट भी 14.4 का है। इसी दौरान उन्होंने बल्लेबाजी में 17 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 21.75 के औसत 261 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वधिक स्कोर नाबाद 77 रन रहा है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
'नीरज चोपड़ा क्लासिक' के आगाज से पहले नीरज ने बताया क्या है खेल का सबसे कठिन हिस्सा
Wibledon 2025: विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंचते ही नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडेरर का रिकॉर्ड
Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए अगले महीने भारत आ सकती है पाकिस्तान हॉकी टीम
ताज पहने नहीं जाते-उन्हें कमाया जाता है...शुभमन गिल को रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के लिए युवराज सिंह ने दिल खोलकर दी बधाई
IND vs ENG 2nd Test day 2 Highlights: कप्तान शुभमन गिल के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत मजबूत स्थिति में टीम इंडिया, इंग्लैंड ने 77 रन पर गंवाए 3 विकेट
‘जैकफ्रूट डे’ विशेष : सेहत के लिए वरदान से कम नही ये कांटेदार फल, डाइजेशन से ब्लड प्रेशर तक रहेगा दुरुस्त
इंडिगो एयरलाइंस की नई पहल; बिहार से दिल्ली-एनसीआर तक सीधी उड़ान, अपनों से दूरियां होंगी कम
Stock Market Today: मामूली बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 25,400 स्तर के ऊपर
cuet.nta.nic.in, CUET Result 2025: इन वेबसाइट पर जारी होगा सीयूईटी रिजल्ट 2025, DIRECT LINK से चेक करें स्कोर कार्ड
'आंखों की गुस्ताखियां' की प्रोड्यूसर ने फिल्म के लिए बेच दिए घर-गहने!! शनाया कपूर की डेब्यू मूवी के लिए खेला बड़ा दांव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited