IPL 2025: 'बेसिक्स को याद रखना जरूरी' कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को ड्वेन ब्रॉवो ने दी नसीहत
KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटोर ड्वेन ब्रॉवो ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को नसीहत देते हुए बेसिक्स पर ध्यान रखने की बात कही है।

आईपीएल 2025 केकेआर बैटिंग (फोटो- AP)
KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटर और पूर्व वेस्टइंडीज क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने बुधवार को अपने बल्लेबाजों को याद दिलाया कि टी20 क्रिकेट में आक्रामकता जरूरी है, लेकिन अगर बेसिक्स को नजरअंदाज किया जाए, तो यह सही क्रिकेट नहीं है। केकेआर ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक तीन मैच खेले हैं, जिनमें से दो में हार का सामना करना पड़ा है। बल्लेबाजों के अति-आक्रामक रवैये के कारण टीम को यह नुकसान उठाना पड़ा है, और ब्रावो इससे खुश नहीं हैं।
टीम का प्रदर्शन असंतोषजनक
केकेआर ने इस सीजन में अब तक अपना सर्वोच्च स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 8 विकेट पर 174 रन बनाया, जबकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम सिर्फ 116 रन पर ढेर हो गई। अब KKR अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच खेलने को तैयार है। हैदराबाद ने इस सीजन में पहले ही दो बार 280+ का स्कोर पार कर लिया है, जिससे केकेआर के लिए चुनौती और बढ़ गई है।
"क्रिकेट सिर्फ आक्रामकता नहीं, बेसिक्स भी जरूरी"
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्रावो ने कहा, "हमारे पास एक आक्रामक बल्लेबाजी लाइन-अप है, लेकिन सिर्फ आक्रामक होना क्रिकेट नहीं है। मेरा संदेश बल्लेबाजों के लिए है कि खेल की बुनियादी बातों को न भूलें। मैच की स्थिति के हिसाब से खेलने की समझदारी होनी चाहिए।हम जिन मैचों में हारते हैं, वे हमारे लिए सीख होते हैं। हमें यह समझना होगा कि बल्लेबाजी इकाई क्यों फेल हो रही है। कोचिंग स्टाफ के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि हम खेल का विश्लेषण करें और खिलाड़ियों को यह भरोसा दिलाएं कि T20 में सही क्रिकेट शॉट्स खेलना भी जरूरी है।"
"दो मैच के आधार पर खिलाड़ियों को नहीं आंका जा सकता"
ब्रावो ने दो मैच के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों की आलोचना करने से इनकार करते हुए कहा, "आईपीएल में 14 मैच होते हैं। आप किसी खिलाड़ी का आकलन सिर्फ दो मैच के आधार पर नहीं कर सकते, खासकर जब वह पिछले कई सालों से सफल रहा हो। हर कोई हर मैच में शानदार नहीं खेल सकता, लेकिन हमें उनका समर्थन करना चाहिए और याद दिलाना चाहिए कि वे कितने महान हैं।"
नोर्किया की वापसी होने वाली है
KKR के प्रमुख गेंदबाज एनरिक नोर्किया पीठ की चोट से उबर रहे हैं। ब्रावो ने उनकी फिटनेस को लेकर अपडेट देते हुए कहा, "फिजियो को बेहतर पता होगा कि उसे कितना समय लगेगा, लेकिन वह वापसी के करीब है। हम उसकी मेहनत और गेंदबाजी से प्रभावित हैं। चयन टीम कॉम्बिनेशन और विरोधी टीम पर भी निर्भर करेगा, लेकिन फिटनेस के लिहाज से वह लगभग तैयार है।"
SRH भी आक्रामक क्रिकेट पर टिकी
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने भी इस सीजन में तीन में से दो मैच गंवाए हैं। उनके फील्डिंग कोच रेयान कुक ने कहा कि टीम अपनी आक्रामक शैली के प्रति प्रतिबद्ध है।कुक ने कहा, "हम वही क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं जो हमें पसंद है। हमारी टीम आक्रामकता के लिए बनी है। हम 300 रनों के बारे में नहीं सोचते, लेकिन पिछले साल भी हमारी बल्लेबाजी में उतार-चढ़ाव रहा। जब आप इस तरह खेलते हैं, तो कभी-कभी ऐसा होता है।"
उन्होंने मोहम्मद शमी की तारीफ करते हुए कहा, "शमी एक शानदार गेंदबाज हैं और उन्होंने खुद को साबित किया है। ईडन की पिच उनके अनुकूल हो सकती है, क्योंकि यहां अच्छी लेंथ की जरूरत होती है। हम उन्हें कल गेंदबाजी करते देखने के लिए उत्सुक हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

GT vs CSK Pitch Report: गुजरात और चेन्नई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

PBKS vs DC Match Highlights: समीर रिजवी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई आखिरी मैच में जीत, पंजाब का टॉप पर पहुंचने का सपना टूटा

इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में पहली बार टीम में चुने जाने पर क्या बोले साई सुदर्शन

ENG vs ZIM Highlights: 3 दिन में काम तमाम, इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 45 रन से हराया

फजालिका ने निकलकर टीम इंडिया का नेतृत्व करना आसान नहीं, संघर्ष भरा रहा है गिल का सफर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited