Deodhar Trophy 2023: भारत के लिए खेलने से पहले इस धाकड़ बल्लेबाज का जमकर चला बल्ला, लेकिन टीम हारी

Deodhar Trophy 2023, East Zone vs Central Zone: चार साल के बाद देवधर ट्रॉफी की वापसी हुई है। सोमवार से देवधर ट्रॉफी की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट के पहले दिन कई बड़े उलटफेर देखने को मिले। इस दौरान सेंट्रल जोन की ओर से खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज का बल्ला जमकर चला, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

Rinku Singh

रिंकू सिंह। (फोटो- IPL/BCCI)

Deodhar Trophy 2023, East Zone vs Central Zone: दलीप ट्रॉफी के बाद अब देवधर ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। करीब चार साल के बाद इस ट्रॉफी की वापसी हुई है। टूर्नामेंट के पहले दिन तीन अलग-अलग मैच खेले गए। इसमें सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन का मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहा। टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने से पहले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का बल्ला एक बार फिर जमकर चला। उन्होंने अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बाद भी वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। बता दें कि रिंकू सिंह को एशियन गेम्स के लिए घोषित हुई स्क्वाड में शामिल किया गया है।

रिंकू ने 86 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

आईपीएल के 16वें सीजन में आक्रामक बल्लेबाजी कर अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह ने टूर्नामेंट के पहले दिन से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी है। रिंकू ने 85.71 की स्ट्राइक रेट से रन बटौरे। उन्होंने मैच के दौरान कुल 63 गेंदों का सामना किया और एक चौके और दो छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। इसके अलावा टीम के कप्तान वेंकटेश अय्यर का बल्ला शांत रहा। उन्होंने 14 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गए।

कर्ण का ऑलराउंड प्रदर्शन

आईपीएल में सनसनी फैलाने वाले कर्ण शर्मा का देवधर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन रहा। उन्होंने बल्ले से 100 की स्ट्राइक रेट से दो चौके और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाए। वहीं, गेंद से भी उन्होंने टीम के लिए विकेट चटकाए। उन्होंने 9.1 ओवर में 35 रन देकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।

सेंट्रल जोन ने की पहले बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट्रल जोन ने 50 ओवर में 207 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी ईस्ट जोन ने 46.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। उत्कर्ष सिंह ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। वहीं, ईस्ट जोन के गेंदबाज मणिशंकर मुरसिंह, आकाश दीप और शाहबाज अहमद ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited