Deodhar Trophy 2023: भारत के लिए खेलने से पहले इस धाकड़ बल्लेबाज का जमकर चला बल्ला, लेकिन टीम हारी

Deodhar Trophy 2023, East Zone vs Central Zone: चार साल के बाद देवधर ट्रॉफी की वापसी हुई है। सोमवार से देवधर ट्रॉफी की शुरुआत हुई। टूर्नामेंट के पहले दिन कई बड़े उलटफेर देखने को मिले। इस दौरान सेंट्रल जोन की ओर से खेलने वाले धाकड़ बल्लेबाज का बल्ला जमकर चला, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए।

रिंकू सिंह। (फोटो- IPL/BCCI)

Deodhar Trophy 2023, East Zone vs Central Zone: दलीप ट्रॉफी के बाद अब देवधर ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। करीब चार साल के बाद इस ट्रॉफी की वापसी हुई है। टूर्नामेंट के पहले दिन तीन अलग-अलग मैच खेले गए। इसमें सेंट्रल जोन और ईस्ट जोन का मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहा। टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने से पहले युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह का बल्ला एक बार फिर जमकर चला। उन्होंने अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इसके बाद भी वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। बता दें कि रिंकू सिंह को एशियन गेम्स के लिए घोषित हुई स्क्वाड में शामिल किया गया है।

संबंधित खबरें

रिंकू ने 86 की स्ट्राइक रेट से बनाए रन

संबंधित खबरें

आईपीएल के 16वें सीजन में आक्रामक बल्लेबाजी कर अपनी टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह ने टूर्नामेंट के पहले दिन से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी है। रिंकू ने 85.71 की स्ट्राइक रेट से रन बटौरे। उन्होंने मैच के दौरान कुल 63 गेंदों का सामना किया और एक चौके और दो छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। इसके अलावा टीम के कप्तान वेंकटेश अय्यर का बल्ला शांत रहा। उन्होंने 14 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed