Virat Kohli Birthday: कुछ इस तरह मैदान पर विराट कोहली का जन्मदिन मनाने की तैयारी में है कोलकाता

Virat Kohli Birthday: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में विश्व कप 2023 का मुकाबला खेला जाना है। इस दिन इत्तेफाक से टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली का जन्मदिन भी है। ऐसे में बंगाल क्रिकेट संघ मैदान पर ही कोहली के जन्मदिन का खास अंदाज में मनाने की तैयारी में है।

विराट कोहली के जन्मदिन की तैयारी (AP)

मुख्य बातें
  • विराट कोहली का जन्मदिन मनाने की तैयारी
  • बंगाल क्रिकेट संघ कर रहा है जबरदस्त प्लानिंग
  • उसी दिन भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला

Virat Kohli Birthday Celebration: टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 35वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। इसी दिन इत्तेफाक से भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स मैदान पर विश्व कप 2023 का मुकाबला भी खेला जाना है। कुछ खबरों के मुताबिक ऐसे में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) विराट कोहली के जन्मदिन को खास अंदाज में मनाने की तैयारी कर रहा है। आपको बता दें कि विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक 2009 में कोलकाता के मैदान पर ही श्रीलंका के खिलाफ आया था। अब आपको बताते हैं कैसा होगा इस बार उनके जन्मदिन का जश्न।

भारत-दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के दिन विराट कोहली के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए बंगाल क्रिकेट संघ खास तैयारियां कर रहा है। दर्शकों के लिए विराट कोहली के तकरीबन 70 हजार फेस मास्क का इंतजाम किया जा रहा है। इसके अलावा एक खास केक भी विराट के लिए तैयार हो रहा है जिसे मैच से पहले या मुकाबले के बीच में काटा जाएगा। इसके अलावा पारी के बीच जो अंतराल होगा उसमें आतिशबाजी करने की भी तैयारी है।

कैब अध्यक्ष व सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली ने कहा, "हमने विराट के लिए एक केक का ऑर्डर दिया है, उसका डिजाइन वैसा होगा जिससे विराट कोहली के फैंस परिचित होंगे। मैं अभी उसकी तस्वीरें साझा नहीं कर रहा हूं, ये एक सरप्राइज होगा। इसके अलावा इनिंग ब्रेक के दौरान हमने विराट और दर्शकों के लिए आतिशबाजी का इंतजाम किया है। ये हमारा तरीका होगा विराट कोहली के जन्मदिन को मनाने का और हमारे जताने का तरीका कि कोलकाता के सभी दर्शक इस जश्न का हिस्सा हैं। हमें मैदान के खचाखच भरे रहने की पूरी उम्मीद है। ये उन सभी की ओर से जश्न होगा।"

End Of Feed