आरसीबी के खराब प्रदर्शन के बीच कप्तान स्मृति मंधाना के बचाव में उतरीं एलिसा पेरी

विमेंस प्रीमयर लीग में आरसीबी के लगातार चार हार का सामना करने के बाद आलोचना के भंवर में फंसी लीग की सबसे मंहगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना का साथी खिलाड़ी एलिसा पेरी ने समर्थन किया है।

एलिस पैरी(साभार RCB)

मुंबई: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना भले ही खराब दौर से गुजर रही हों और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की काफी खराब शुरूआत के बावजूद महान क्रिकेटर एलिस पैरी ने अपनी कप्तान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें टी20 टूर्नामेंट में बड़ी पारी खेलने के लिये बस एक मौके की जरूरत है।

मंहगी खिलाड़ी फीका प्रदर्शन

मंधाना को शुरुआती डब्ल्यूपीएल में 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा गया, उन्होंने अभी तक टूर्नामेंट के चार मैचों में 35, 23, 18 और 04 रन बनाये हैं जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पैरी ने शुक्रवार को यहां यूपी वारियर्स द्वारा मिली 10 विकेट की हार के बाद कहा,'स्मृति को जानते हुए मैं कह सकती हूं कि वह काफी जिम्मेदार खिलाड़ी है, वह अपने ऊपर ज्यादा ही दबाव ले रही है।'

End Of Feed