T20 Women's World Cup: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज आज से, एलिस पेरी तोड़ सकती हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

T20 Women's World Cup में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग बल्लेबाज एलिस पेरी के पास रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। पेरी 2009 से लेकर अब तक हर टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा रही हैं। वह रोहित के सबसे ज्यादा मैच खेलने के रिकॉर्ड से 4 कदम दूर हैं। ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा।

एलिस पेरी, बैटर ऑस्ट्रेलिया

आज से साउथ अफ्रीका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की नजर जहां छठे खिताब पर होगी, वहीं टीम की ओपनिंग बल्लेबाज एलिस पेरी के पास भारत के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। पेरी इस रिकॉर्ड से केवल 4 मैच दूर हैं। फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, लेकिन उनका यह रिकॉर्ड जल्द टूटने वाला है।

संबंधित खबरें

सर्वाधिक टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले खिलाड़ीटी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो 2007 से अब तक रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 39 मैच खेले हैं। फिलहाल वह टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक मैच खेलने के मामले में नंबर वन पर हैं। उन्होंने 2007-2022 के दौरान सभी टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं।

संबंधित खबरें

चार कदम की दूरी पर पेरीएलिसा पेरी 2009 टी20 वर्ल्ड कप से अब तक सभी वर्ल्ड कप में खेली हैं। कुल मैच की बात करें तो वह अब तक 36 मैच खेल चुकी हैं और रोहित शर्मा के सबसे अधिक मैच खेलने के रिकॉर्ड से 3 कदम दूर हैं, और 4 मैच खेलते ही रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड से आगे निकल जाएंगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed