दीप्ति शर्मा के रनआउट पर ऐसे जवाब की नहीं थी उम्मीद, एलिसे पेरी के रिएक्शन पर मंद-मंद मुस्कुराएंगे
Ellyse Perry On Deepti Sharma Mankading Controversy: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने दीप्ति शर्मा के मांकडिंग करने पर रिएक्ट किया है। उन्होंने विवादित रनआउट पर मजकिया जवाब दिया है।

भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के इंग्लैंड की चार्ली डीन को मांकडिंग (नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रनआउट) करने पर चर्चा जारी है। पुरुष खिलाड़ियो से लेकर महिला क्रिकेटर की इसपर राय बंटी हुई है। क्रिकेट विशेषज्ञ अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई नियमों का हवाला दे रहा है तो किसी का कहना है कि खेल भावना का ख्याल रखा जाना चाहिए था। हालांकि, विविदित रनआउट पर ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिसे पेरी ने बिलकुल ही अलग अंदाज में रिएक्ट किया है। उन्होंने जिस तरह का जवाब दिया, उसकी उम्मीद शायद ही किसी को रही होगी।
पेरी ने दिया मजकिया जवाब
31 वर्षीय पेरी नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट किए जाने के फैसले से सहमत नहीं हैं, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर मांकडिंग करना ही है तो यह केवल इंग्लैंड के खिलाफ किया जाना चाहिए। पेरी ने द ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान मजाकिया जवाब देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि इसका निचोड़ देखें तो यह अच्छा नहीं है। ऐसा नहीं होना चाहिए। लेकिन अगर आप ऐसा करने जा रहे हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ ही करें।' गौरतलब है कि दीप्ति ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के विरुद्ध तीसरे और आखिरी वनडे में मांकडिंग नियम से डीन को रनआउट कर भारत को 16 रन से जीत दिलाई थी। यह दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच था।
संबंधित खबरें
डीन को चेतावनी दी गई थीदीप्ति ने हाल ही में विवादित रन आउट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि डीन को कई बार आगाह किया गया था। दीप्ति ने कहा, 'यह हमारी योजना थी क्योंकि वो बार बार ऐसा कर रही थी। हम पहले ही उसे चेतावनी दे चुके थे। हमने नियमों के मुताबिक अपना काम किया।' उन्होंने कहा, 'हम लोगों ने अंपायर को बोला था, फिर भी वह बाहर निकल रही थी। ऐसे में हम लोग कुछ नहीं कर सकते थे।' उन्होंने कहा, 'हर टीम को जीतना होता है। उनके (झूलन गोस्वामी) आखिरी मैच में हम चाहते थे कि हम जीत के साथ उन्हें विदाई दें। उसके हिसाब से टीम के तौर पर हम जो कर सकते थे वह हमने किया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मोहम्मद अकरम को राजनीति और खेल की दुनिया में गहरी दिलचस्पी है। अकरम को घटनाओं और किस्सों की बारीकियों में गोता लगाना पसंद है। 6 साल से ज्यादा का पत्रक...और देखें

RCB vs PBKS Qualifier 1 Preview: अय्यर की रणनीति और आरसीबी की प्रतिभा के बीच होगी जंग, जीते तो सीधे फाइनल में होगी एंट्री

आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत के इस हरकत से नाराज हुए रविचंद्रन अश्विन

ENG vs WI 1st ODI Live Streaming: कब और कहां देखें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मुकाबला

RCB vs LSG Highlights: जितेश की कप्तानी पारी से जीती आरसीबी, पंजाब के साथ अब खेलेगी क्वालीफायर-1

IPL 2025, Play Off Line Up: आरसीबी की ऐतिहासिक जीत के साथ तय हुई प्लेऑफ की लाइनअप- जानें क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर में कौन खेलेगा किससे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited