Emerging Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने तोड़ा इंडिया-ए का दूसरी बार खिताबी जीत का सपना, मिली करारी हार

इमर्जिंग एशिया कप 2023 के फाइनल में पाकिस्तान ए इंडिया ए को128 रन के अंतर से पटखनी देकर अपना खिताब बचा पाने में सफल रही। पाकिस्तान की जीत के हीरो तैयब ताहिर रहे।

भारत बनाम पाकिस्तान(साभार ACC)

कोलंबो: यश धुल की कप्तानी वाली इंडिया-ए टीम का इमर्जिंग एशिया कप में 10 साल बाद खिताबी जीत का सपना रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में टूट गया। पाकिस्तान ए ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में तैयब ताहिर की 71 गेंद में 108 रन की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट पर 352 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर में 224 रन बनाकर ढेर हो गई। भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 128 रन के बड़े अतंर से हार का मुंह देखना पड़ा। पाकिस्तान लगातार दूसरी बार इमर्जिंग एशिया कप जीतने वाली दूसरी टीम बनी।
संबंधित खबरें

पाकिस्तान को सलामी जोड़ी ने दिलाई शानदार शुरुआत

संबंधित खबरें
भारतीय टीम के कप्तान यश धुल के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को पाकिस्तानी सलामी जोड़ी ने गलत साबित कर दिया। सैम अयूब(59) और साहिबजादा फरहान(65) की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 17.2 ओवर में 121 रन की साझेदारी करके पाकिस्तानी टीम की बड़े स्कोर की नींव तैयार कर दी।
संबंधित खबरें
End Of Feed