ENG vs AUS: पहले एशेज टेस्ट में अजब ढंग से बोल्ड हुए हैरी ब्रुक, वीडियो देखकर हंस दंगे आप

ENG vs AUS 1st Test, Ashes Series, Harry Brook dismissal: क्रिकेट की पिच पर कभी-कभी अनोखी चीजें देखने को मिल जाती हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से शुरू हुए प्रतिष्ठित एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रुक जैसे आउट हुए, उसका वीडियो वायरल हो गया है। आप भी देख लेंगे तो हंग देंगे।

ENG vs AUS 1st Test, Harry Brrok dismissal goes viral

हैरी ब्रुक का अनोखा विकेट (screenshot)

मुख्य बातें
  • एशेज टेस्ट सीरीज 2023
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच
  • हैरी ब्रुक अनोखे अंदाज में हुए बोल्ड
England vs Australia 1st Test, Ashes Series, Harry Brook dismissal: आईपीएल 2023 में हैरी ब्रुक को सनराजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। वो एक शानदार बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में एक शानदार शतक भी जड़ा। इस युवा बल्लेबाज से इंग्लैंड क्रिकेट को काफी उम्मीदें हैं। इस बार जब वो अपने पहले एशेज टेस्ट मैच में खेलने उतरे तो सबकी निगाहें उन पर थीं, लेकिन जिस तरह से वो आउट हुए उसके बारे में शायद ही सपने में भी किसी ने सोचा होगा।
इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरी। तीन विकेट जा चुके थे और इंग्लैंड का स्कोर था 175 रन। हैरी ब्रुक 36 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे थे। तभी 38वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन ल्योन ने एक गेंद फेंकी जिस पर ब्रुक खेलना नहीं चाह रहे थे, गेंद थाई पैड से टकराई, फिर उनके कंधों से होते हुए हवा में चली गई।
विकेटकीपर, बल्लेबाज, फील्डर किसी को नहीं पता था कि गेंद कहा है। विकेटकीपर तो किसी और दिशा में कैच लेने के लिए दौड़ पड़ा था। तभी देखा कि गेंद ठीक ब्रुक के ऊपर थी और तेजी से नीचे आ रही थी। गेंद नीचे आई, ब्रुक की पीठ से टकराई और जाकर विकेटों को बिखेर दिया। ऐसा अनोखा बोल्ड शायद ही किसी ने देखा होगा।

आप भी देखिए उस विकेट का वीडियो

हैरी ब्रुक को खुद भी भरोसा नहीं हो रहा था कि वो किस तरह से आउट हुए हैं और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जश्न मनाने का साथ-साथ ठहाके भी लगाते नजर आए। देखते-देखते उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा।
इस बीच जॉनी बेरिस्टो ने टेस्ट टीम में वापसी के साथ ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 12 चौके जड़ते हुए 78 गेंदों में 78 रन बना डाले जबकि जो रूट भी अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited