Eng vs Aus 1st Day Highlights: लाबुशेन और मार्श का पचासा, वोक्स ने ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर से रोका
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट का पहला दिन मिला-जुला रहा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जहां दो-दो अर्धशतकीय पारी खेली गई तो वहीं इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भी अपनी टीम को वापसी दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। क्रिस वोक्स ने 4 विकेट तो स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2 विकेट झटके।
इंग्लैंड टीम (साभार-ICC)
- इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट
- ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 299 रन, गंवाया 8 विकेट
- क्रिस वोक्स ने चटकाए 4 विकेट
Eng vs Aus 1st Day Highlights: ओल्ड ट्रैफर्ड मेंचेस्टर में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 299 रन बना लिए हैं। खेल खत्म होने तक मिचेल स्टार्क 23 और पैट कमिंस 1 रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श ने 51-51 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा ट्रेविस हेड ने 48 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड की तरफ से एक बार फिर क्रिस वोक्स ने शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट झटके।
इससे पहले लगातार चौथी बार इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। उनके इस फैसले को जल्द ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने सही साबित कर दिया, जब मैच के 5वें ही ओवर में उन्होंने उस्मान ख्वाजा को 3 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। दूसरे विकेट के लिए वॉर्नर और लाबुशेन ने 46 रन की साझेदारी की, लेकिन क्रिस वोक्स 61 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया।
उन्होंने वॉर्नर को 32 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। तीसरे विकेट के लिए स्मिथ और लाबुशेन के बीच 59 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी को मार्क वुड ने तोड़ा जब उन्होंने स्मिथ को 41 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। चौथे विकेट के लिए एकबार फिल लाबुशेन ने ट्रेविस हेड के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। लाबुशेन 51 रन बनाकर मोइन अली का शिकार बने। उसके बाद जल्द ही ऑस्ट्रेलिया को ट्रेवस हेड के रूप में 5वां झटका लगा। हेड के विकेट के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगाताक अंतराल पर अपने विकेट गंवाए।
दूसरे दिन खेल का पहला घंटा जरूरी दूसरे दिन के पहले घंटे का खेल दोनों ही टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा। जहां इंग्लैंड जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म करना चाहेगा तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम कम से कम 350 रन का आंकड़ा छूना चाहेगी जो इस विकेट पर पुछल्ले गेंदबाजों के लिए आसान बिल्कुल नहीं होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited