ENG vs AUS 1st T20I Pitch Report, Weather: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया पहले T20 की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, बारिश ने डाला खलल

ENG vs AUS 2nd T20I Pitch Report And Ageas bowl Southampton Weather Forecast In Hindi: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार 9 सितंबर, 2024 को साउथैम्पटर के एजेस बाउल स्टेडियम में होने जा रहा है। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और साउथैम्पटन के मौसम का ताजा हाल क्या कहता है।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 पिच और वेदर रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच आज टी20 सीरीज का होगा आगाज
  • टी20 सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्पटन में खेला जाएगा
  • जानिए कैसा रहेगा सीरीज के पहले मुकाबले में मौसम और पिच का हाल

ENG (England) vs AUS (Australia) 1st T20I Pitch Report And Southampton Weather Forecast: चिरप्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमे तीन मैच की टी20 सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार हैं। सीरीज का आगाज बुधवार को साउथैम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में होने जा रहा है। इंग्लैंड की टीम की कमान जोस बटलर की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श के हाथों में है।

ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत: (ENG vs AUS Head to Head Ageas Bowl Stadium)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का टी20 में अबतक 24 बार आमना सामना हुआ है। जिसमें 11 बार इंग्लैंड और इतने ही बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। जबकि दो मुकाबले बगैर किसी परिणाम के समाप्त हुए। इंग्लैंड को 11 जीत में से 6 घरेलू सरजमीं पर मिली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड में केवल 2 मैच जीत सका है। ऐसे में मेजबान इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 की पिच रिपोर्ट (ENG vs AUS 1st T20 Pitch Report)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला साउथैम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में बल्लेबाजों का दबदबा नजर आ सकता है। पिच पर बहुत घास नहीं है ऐसे में बल्लेबाजी की मुफीद पिच पर जमकर रन बनने की संभावना है। इंग्लैंड के अन्य मैदानों की तुलना में यहां की बाउंड्री थोड़ी बड़ी हैं ऐसे में बल्लेबाजों को चौके छक्के जड़ने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी। इस मैदान पर जो टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

End Of Feed