इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया दूसरे ODI की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे आज शनिवार 21 सितंबर, 2024 को लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान पर होने जा रहा है। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और लीड्स के मौसम का ताजा हाल क्या कहता है।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे पिच और वेदर रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के बीच आज खेला जाएगा दूसरा वनडे
  • लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा मैच
  • ऑस्ट्रेलिया की टीम पांच मैच की सीरीज में है 1-0 से आगे

चिरप्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज का आगाज गुरुवार को लीड्स में हुआ। पहले मुकाबले में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने धाकड़ खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में 316 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और 44 ओवर में 7 विकेट से जीत दर्ज की। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला लीड्स के हेंडिग्ले क्रिकेट मैदान पर शनिवार को खेला जाएगा। जोस बटलर की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड की टीम की कमान हैरी ब्रुक(Harry Brook) के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श(Mitchell Marsh) संभाल रहे हैं।

ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत:

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का वनडे में अबतक 157 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें 63 मैच में इंग्लैंड और 89 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। जबकि 3 मुकाबले बगैर किसी परिणाम के समाप्त हुए। इंग्लैंड को 63 मुकाबलों में से 36 में जीत घरेलू सरजमीं पर मिली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड में अपने 89 में से 34 मुकाबले जीत सका है। ऐसे में आंकड़ों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होती नजर आ रही है। पिछला मुकाबला भी हाई स्कोरिंग रहा था। कुछ वैसा ही मुकाबला एक बार फिर लीड्स में भी देखने को मिल सकता है।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे की पिच रिपोर्ट

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। लीड्स की पिच पर तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा और पिच सूखती जाएगी और बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाएगी। हालांकि गेंदबाजों को पिच का उछाल और पेस रास आएगा। पुरानी गेंद से स्पिनर्स को पिच से मदद मिल सकती है। बीच के ओवरों में इस वजह से स्पिनर्स हावी हो जाएं तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए। कुल मिलाकर बैटिंग विकेट लीड्स में मिलेगा जिसका व्यवहार पूरे मैच के दौरान एक जैसा रहेगा। पिच के व्यवहार को देखकर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला करना चाहेगी।

End Of Feed