ENG vs AUS 2nd T20I Pitch Report, Weather: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया दूसरे T20 की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

ENG vs AUS 2nd T20I Pitch Report And Sophia Gardens Cardiff Weather Forecast In Hindi: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज दूसरा मुकाबला आज शुक्रवार 13 सितंबर, 2024 को कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और कार्डिफ के मौसम का ताजा हाल।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 पिच और वेदर रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज दूसरे टी20 में भिड़ंगे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया
  • कार्डिफ के सोफिया गार्ड्नस में खेला जाएगा मुकाबला
  • जानिए कैसा होगा कार्डिफ की पिच और मौसम का हाल
ENG (England) vs AUS (Australia) 2nd T20I Pitch Report And Cardiff Weather Forecast: चिरप्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमे तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार को साउथैम्पटन में हो चुका है। पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत दर्ज की थी। ऐसे में सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में होने जा रहा है। इंग्लैंड की टीम की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी ऑलराउंडर मिचेल मार्श के संभाल रहे हैं।

ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का टी20 में अबतक 25 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें 11 बार इंग्लैंड को जीत मिली है। वहीं 12 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने विजय हासिल की जबकि दो मुकाबले बगैर किसी परिणाम के समाप्त हुए। इंग्लैंड को 11 जीत में से 6 घरेलू सरजमीं पर मिली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड में केवल 3 मैच जीत सका है। ऐसे में मेजबान इंग्लैंड का पलड़ा पहले मुकाबले में हार के बावजूद आंकड़ों में भारी नजर आ रहा है।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया पहले टी20 की पिच रिपोर्ट (ENG vs AUS Second T20 Pitch Report)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। सोफिया गार्डन्स में अबतक खेले गए 9 टी20आई मैचों में से 6 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है। यहां की पिच संतुलित है। यहां की पिच गेंदबाजों और बल्लबाजों दोनों के लिए मददगार होती है। पिच में गेंदबाजों को उछाल और रफ्तार दोंने मिलती है। ऐसे में गेंद बल्ले पर आसानी से आती है और बल्लेबाज बड़े शॉट आसानी से खेल पाते हैं। तेज गेंदबाजों को यहां की पिच पर स्विंग भी हासिल होती है खासकर जब मैदान के ऊपर बादल छाए हो। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है स्पिनर्स को भी पिच से मदद मिलती है। बीच के ओवरों में यहां बल्लेबाजों को थोड़ा संभलकर बल्लेबाजी करनी पड़ती है।
End Of Feed