ENG vs AUS Dream11 Prediction: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे आज, यहां चुने मैच की बेस्ट ड्रीम-11 टीम

ENG vs AUS Dream11 Prediction, England Cricket team vs Australia Cricket team Playing XI: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज की तीसरा और अहम मुकाबला आज चेस्टल ली स्ट्रीट के रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जा रहा है। जानिए इस मुकाबले की कैसी हो सकती है बेस्ट ड्रीम-11 टीम?

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मैच ड्रीम-11 टीम

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज
  • ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले दो मैच जीतकर बना ली है मजबूत पकड़
  • इंग्लैंड के लिए सीरीज में बने रहने के लिए हो गया है ये करो या मरो का मुकाबला

ENG vs AUS 3rd ODI Dream11 Prediction, England Cricket team vs Australia Cricket team Playing XI: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज मंगलवार को चेस्टर ली स्ट्रीट के रिवर साइड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। सीरीज के पहले दो मैच में जीत दर्ज करने ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त बना ली है। मंगलवार को खेला जाने वाला सीरीज का तीसरा एकदिवसीय मुकाबला मेजबान टीम के लिए करो या मरो वाला हो गया है। इस मैच में जीत उसे सीरीज में बनाए रखेगी। अगर ऑस्ट्रेलिया ये मुकाबला जीत लेती है तो सीरीज पर वो कब्जा कर लेगी और बाकी बचे 2 मुकाबले महज औपचारिकता रह जाएंगे। ऐसे में हैरी ब्रूक की कप्तानी वाली इंग्लैंड की युवा टीम तीसरे वनडे में अपनी पूरी ताकत लगा देगी।

सीरीज के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क सहित तीन खिलाड़ी बीमारी की वजह से नहीं खेले थे। इन तीनों ने दूसरे वनडे में वापसी की और गेंदबाजी में अपने नाम सात विकेट कर लिए। इंग्लैंड की टीम पहले वनडे में अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई और पूरी टीम 49.4 ओवर में 315 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 316 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की नाबाद 154* रन की पारी की बदौलत हासिल कर लिया। इसके बाद दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने लड़खड़ाते हुए 270/10 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 202 रन बनाकर ढेर हो गई और 68 रन से मैच अपने नाम कर लिया। तीसरे वनडे में भी इंग्लैंड की कमान युवा हैरी ब्रूक(Harry Brook) संभाल रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम मिचेल मार्श की अगुआई में इंग्लैंड की टीम को चुनौती दे रही है। ऐसे में आइए जानते हैं तीसरे वनडे मैच में कैसी हो सकती है बेस्ट ड्रीम-11 ये हैं बेस्ट कॉन्बिनेशन।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम-11 टिप्स (ENG vs AUS 1st ODI Dream11 Prediction, Today Match)

DREAM 11-पहली टीम

विकेटकीपर: एलेक्स कैरी

बैटर: स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड,हैरी ब्रूक

End Of Feed