ENG vs AUS 3rd T20I Pitch Report, Weather: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया तीसरे T20 की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

ENG vs AUS 3rd T20I Pitch Report And old trafford Manchester Weather Forecast In Hindi: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला आज रविवार 15 सितंबर, 2024 को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होने जा रहा है। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और मैनचेस्टर के मौसम का ताजा हाल क्या कहता है।

ENG vs AUS 3rd T20I Pitch and Weather Report

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 पिच और वेदर रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 आज
  • मैनटेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा मैच
  • जानिए कैसा होगा पिच और मौसम का मिजाज

ENG (England) vs AUS (Australia) 3rd T20I Pitch Report And Manchester Weather Forecast: चिरप्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और दूसरे में इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। ऐसे में सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में होने जा रहा है। इंग्लैंड की टीम की कमान जोस बटलर की गैरमौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान मिचेल मार्श संभाल रहे हैं। दूसरे टी20 में हालांकि मार्श चोट की वजह से नहीं खेले थे और टीम की कमान ट्रेविस हेड ने संभाली थी। अगर आज भी मार्श नहीं खेलते हैं तो हेड ही टीम की कप्तानी करेंगे।

ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत: (ENG vs AUS Head to Head Old Trafford Stadium)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का टी20 में अबतक 26 बार आमना सामना हुआ है। जिसमें 12 बार इंग्लैंड और इतने ही बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। जबकि दो मुकाबले बगैर किसी परिणाम के समाप्त हुए। इंग्लैंड को 12 जीत में से 7 घरेलू सरजमीं पर मिली है। वहीं ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड में केवल 3 मैच जीत सका है। ऐसे में मेजबान इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टी20 की पिच रिपोर्ट (ENG vs AUS 3rd T20 old trafford Pitch Report)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। मैनचेस्टर का मैदान शानदार क्रिकेट मैच के लिए जाना जाता है। ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच शुरुआत में गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। इसके बाद बल्लेबाजी थोड़ी आसान होती जाती है।

ऐसा है इस मैदान पर टी20 मैचों का रिकॉर्ड: (ENG Vs AUS T20 Match Old Trafford Stadium)

इस मैदान पर अब तक 13 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें 6 बार जीत लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को मिली है। वहीं चार बार पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम जीत हासिल कर सकी है। जबकि तीन मैच बेनतीजा समाप्त हुए हैं। मैनचेस्टर में टी20आई में पहली पारी का औसत स्कोर 154 जबकि दूसरी पारी का 127 रन है। पाकिस्तान के नाम इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर दर्ज है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन बनाए थे। जबकि न्यूजीलैंड की टीम 103 रन पर यहां ढेर हो चुकी है जो कि यहां का न्यूनतम स्कोर है।

कैसा रहेगा मैनचेस्टर का मौसम? (Manchester Weather Forecast On 15 September)

मैनचेस्टर में स्थानीय समायानुसार दोपहर डेढ़ बजे से मैच शुरू होगा। इस दौरान तापमान 15 डिग्री रहेगा। लेकिन बारिश की भी प्रबल संभावना है। दोपहर एक बजे मैच का टॉस होगा और इस दौरान बारिश की संभावना 75 प्रतिशत तक है। हालांकि वक्त के साथ बारिश की संभावना में कमी आएगी लेकिन मैच के पूरा होने की संभावना कम है। इंग्लैंड के मौसम के बारे में हालांकि भविष्यवाणी कर पाना मुश्किल होता है यहां मौसम कभी भी करवट बदल लेता है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें (England and Australia Squads)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम(England Squad for T20 Series): डैन मूसली, जैकब बेथेल, विल जैक्स, जैमी ओवरटन, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जॉर्डन कॉक्स(विकेटकीपर), फिल साल्ट (कप्तान और विकेटकीपर), आदिल राशिद, बायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, जॉन टर्नर, जोश हल, रीस टॉप्ली, साकिब महमूद।

ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Squad for T20 Series): जैक फ्रेजर मैक्गर्क, टिम डेविड, ट्रेविस हेड, आरोन हार्डी, कैमरून ग्रीन, कूपर कोलोनी, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल मार्श(कप्तान), जोश इंग्लिश(विकेटकीपर), एडम जांपा, जोश हेजलवुड, रिले मेरेडिथ, सीन एबॉट, जेवियर बार्टले।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited