इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया चौथे ODI की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का चौथा मुकाबला आज मंगलवार 27 सितंबर, 2024 को लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और लंदन के मौसम का ताजा हाल क्या कहता है।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा वनडे मैच पिच और वेदर रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा वनडे मैच आज
  • लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा मुकाबला
  • बारिश बन सकती है मैच में विलेन

चिरप्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच पांच मैचों की वनडी सीरीज का चौथा और अहम मुकाबला आज लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले अपने नाम किए थे लेकिन मेजबान इंग्लैंड ने सीरीज के तीसरे मुकाबले में 46 रन के अंतर से जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी करने में सफल रही। ऐसे में शुक्रवार को खेला जाने वाला मुकाबला इंग्लैंड के लिए एक बार फिर करो या मरो वाला है। इस मुकाबले में अगर इंग्लैंड को जीत मिलती है तो सीरीज का फैसला पांचवें और आखिरी मैच पर टिक जाएगा। लेकिन ऑस्ट्रेलिया चौथे वनडे में जीत के साथ ही सीरीज पर कब्जा कर लेगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक बार फिर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इंग्लैंड की कमान हैरी ब्रुक (Harry Brook) के हाथों में है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी मिचेल मार्श(Mitchell Marsh) संभाल रहे हैं।

ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत:

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का वनडे में अबतक 159 बार आमना-सामना हुआ है। जिसमें 64 मैच में इंग्लैंड और 90 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। जबकि 3 मुकाबले बगैर किसी परिणाम के समाप्त हुए। इंग्लैंड को 64 मुकाबलों में से 37 में जीत घर पर मिली हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड में अपने 90 में से 35 मुकाबले जीतने में सफल रहा है। ऐसे में आंकड़ों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होती नजर आ रही है। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में एकतरफा हार के बाद इंग्लैंड ने बारिश के प्रभावित तीसरे वनडे में धमाकेदार वापसी की और हैरी ब्रूक के कप्तानी शतक की बदौलत 46 रन के अंतर से जीत दर्ज करके सीरीज में वापसी करने में सफल रही। इंग्लैंड की युवा खिलाड़ियों से सजी टीम पहले दो वनडे में कुछेक मौकों पर चुनौती देने के बाद अचानक धराशाई हो गई।लेकिन तीसरे वनडे में हैरी ब्रूक के अगुआई में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया और जीत दर्ज करने में सफल रही।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया चौथे वनडे की पिच रिपोर्ट

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा वनडे मुकाबला लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। लंदन के इस मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मदद होती है। पारी की शुरुआत में तेज गेंदबाजों स्विंग मिलती है। स्पिनर्स इस मैदान पर अपनी फिरकी का जादू नहीं दिखा पाते हैं। उन्हें पिच से मदद नहीं मिलती है जो स्पिनर्स यहां विकेट लेते हैं वो उन्हें उनके कौशल की वजह से हासिल होते हैं। बीच के ओवरों में इस मैदान पर ज्यादा रन बनते हैं।

End Of Feed