ENG vs AUS: बेन स्टोक्स की धमाकेदार पारी, लगातार दो छक्कों के साथ हासिल की खास उपलब्धि

Ben Stokes, ENG vs AUS 3rd Ashes Test: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में चल रहे तीसरे एशेज टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर व कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाया। बेन स्टोक्स ने 80 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और इस दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी हासिल की।

Ben Stokes completes 6000 test runs

बेन स्टोक्स (AP)

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा एशेज टेस्ट
  • हेडिंग्ले में फिर गरजा बेन स्टोक्स का बल्ला
  • टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 6000 रन

Ben Stokes Record: हेडिंग्ले में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच चल रहे तीसरे एशेज (Ashes 2023) टेस्ट मैच में इंग्लैंड के धुरंधर ऑलराउंडर व कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एक बार फिर अपने बल्ले का दम दिखाते हुए फैंस का मनोरंजन भी किया और अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से भी निकाला। स्टोक्स ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ-साथ अपने टेस्ट करियर में एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है।

बेन स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में जब इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे थे, तब जोरदार 80 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। पिछले मैच में 155 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले इस दिग्गज ऑलराउंडर ने इस बार 108 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल रहे। ये उन्हीं की पारी थी कि इंग्लैंड की टीम ऑलआउट होने से पहले 237 रन बना सकी।

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनके कप्तान ने भी दम दिखाया और शानदार गेंदबाजी की। पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कुल 91 रन लुटाते हुए इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों के विकेट झटके। गौरतलब है कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में मिचेल मार्श (118) के शतकीय प्रहार की बदौलत ऑलआउट होने से पहले 263 रनों का स्कोर खड़ा किया था। तब इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 5 विकेट झटके थे।

बेन स्टोक्स का रिकॉर्ड (Ben Stokes reaches milestone)

बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट की पहली पारी में जो 80 रनों की पारी खेली उसमें उन्होंने एक खास उपलब्धि भी हासिल की है। स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर में 6000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने दो लगातार गेंदों पर शानदार छक्के जड़ते हुए ये उपलब्धि हासिल की।

इसी के साथ बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वालों की सूची में 16वें स्थान पर आ गए हैं। स्टोक्स ने अब तक 95 टेस्ट मैचों में 6008 रन बना लिए हैं जिसमें 13 शतक और 29 पचासे शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited