Ashes 2023: डेविड वॉर्नर का इस गेंदबाज के सामने हो जाती है सिट्टी-पिट्टी गुम, देखें ऐसा है उनका रिकॉर्ड

Ashes 2023, ENG vs AUS: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरी। इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। टीम का स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने 10 साल में 15वीं बार आउट कर पवेलियन भेजा। इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्नर का बल्ला शांत रहा।

आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर।

Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन यानी शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों का डटकर सामना नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 14 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे सेशन के दौरान टीम ने 44 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाकर खेल रहे थे। टीम को अभी भी पहली पारी में बढ़त हासिल करने के लिए 254 रन की जरूरत है। उस्मान ख्वाजा 66 रन और ट्रेविस हेड 41 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

वॉर्नर को ब्रॉड ने 15वीं बाद किया आउट

End Of Feed