ENG vs AUS Dream11 Prediction: इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे आज, यहां चुने मैच की बेस्ट ड्रीम-11 टीम

ENG vs AUS Dream11 Prediction, England Cricket team vs Australia Cricket team Playing XI: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है। जानिए इस मैच के लिए कैसी हो सकती है बेस्ट DREAM 11 टीम।

ENG vs AUS 2nd ODI Dream 11

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे ड्रीम-11 टीम

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे आज
  • लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा मुकाबला
  • जानें इस मुकाबले की संभावित सर्वश्रेष्ठ ड्रीम-11 टीम
ENG vs AUS Dream11 Prediction, England Cricket team vs Australia Cricket team Playing XI: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज का आगाज गुरुवार को हो गया। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 316 रन के लक्ष्य को 44 ओवर में 7 विकेट रहते ट्रेविस हेड की नाबाद 154 और मार्नस लाबुशेन 77 रन की अर्शतकीय पारी की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया था। ऐसे में आज सीरीज का दूसरा मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान पर पर होने जा रहा है।
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क सहित तीन खिलाड़ी बीमारी की वजह से नहीं खेले थे। ऐसे में युवा गेंदबाज बेन ड्वार्शुइस ने डेब्यू किया लेकिन चार ओवर बाद वो चोटिल होकर पवेलियन वापल लौट गए। ऐसे में शनिवार को किन खिलाड़ियों की वापसी होगी इस बारे में फिलहाल साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। वहीं इंग्लैंड की टीम पहले वनडे में अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई और पूरी टीम 49.4 ओवर में ढेर हो गई। ऐसे में इंग्लैंड की टीम में दूसरे वनडे के लिए टीम में बदलाव होते नहीं दिख रहे हैं। इंग्लैंड की कमान युवा हैरी ब्रूक(Harry Brook) संभाल रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम मिचेल मार्श की अगुआई में इंग्लैंड की टीम को चुनौती दे रही है। ऐसे में आइए जानते हैं पहले वनडे मैच में कैसी हो सकती है बेस्ट ड्रीम-11।

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम-11 टिप्स (ENG vs AUS 1st ODI Dream11 Prediction, Today Match)

DREAM 11 Team 1

विकेटकीपर: फिल साल्ट
बैटर: स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड,हैरी ब्रूक, बेन डकेट
ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, लियाम लिविंगस्टोन, मार्नस लाबुशेन
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क,एडम जंपा, जोफ्रा आर्चर
कप्तान-ट्रेविस हेड
उपकप्तान-एडम जंपा

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें (England and Australia ODI Squads)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम(England Squad for ODI Series):

हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट(विकेटकीपर), जैमी स्मिथ, ओली स्टोन, रीस टॉप्ली, जॉन टर्नर।

ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Squad for ODI Series):

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शुइस, जैक-फ्रेजर मैक्गर्क, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited