Ashes 2023: इंग्लैंड की स्थिति मजबूत, दूसरी पारी में बड़े झटके देकर ऑस्ट्रेलिया पर बनाया दबदबा
Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम इंग्लैंड ने मजबूत पकड़ बना ली है। मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 113 रन पर चार विकेट गिर चुके हैं। मार्नस लाबुशेन अर्धशतक के करीब पहुंच गए थे।
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए इंग्लिश खिलाड़ी।
Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड ने एशेज श्रृंखला के चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट चटकाकर मैच पर अपना दबदबा कायम कर लिया। पहली पारी 592 रन पर समाप्त कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ 275 रन की बढ़त हासिल की। दिन का खेल खत्म होने तक आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में चार विकेट गंवाकर 113 रन बना लिये थे जिससे वह इंग्लैंड से 162 रन से पीछे चल रही है। आस्ट्रेलिया की पहली पारी 317 रन पर सिमट गई थी। मार्क वुड ने अपनी तेज गति से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (18), स्टीव स्मिथ (17) और ट्रैविस हेड (एक) को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा किया। क्रिस वोक्स ने डेविड वार्नर (28) को पवेलियन की राह दिखाई।
स्टंप्स के समय मार्नस लाबुशेन 44 और मिशेल मार्श एक रन बनाकर खेल रहे थे। इससे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 99 रन) अपने जोड़ीदार के आउट होने के कारण शतक से महज एक रन से चूक गए। इंग्लैंड ने सुबह चार विकेट पर 384 रन से आगे खेलना शुरु किया तब उसकी बढ़त 67 रन की थी। टीम ने पारी के अंत तक दबदबा बनाये रखा जिसमें बेयरस्टो और जेम्स एंडरसन ने 10वें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी निभाई। इसमें से एंडरसन ने केवल पांच रन बनाए और कैमरन ग्रीन (64 रन देकर दो विकेट) की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। इससे बेयरस्टो 99 रन (10 चौके और चार छक्के) पर नाबाद रहे जिसके लिए उन्होंने 81 गेंद खेली।
इंग्लैंड ने लंच तक आठ विकेट पर 506 रन बनाकर 189 रन की बढ़त बना ली थी। इंग्लैंड को एशेज श्रृंखला को जीवंत रखने के लिए इस टेस्ट में जीत दर्ज करना जरूरी है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (129 रन देकर एक विकेट) ने शुक्रवार को पहला विकेट अपने समकक्ष बेन स्टोक्स (51 रन) के रूप में लिया जिससे इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 437 रन हो गया, तब टीम की बढ़त 120 रन की हो गई थी। लार्ड्स और हेडिंग्ले में क्रमश: 155 रन और 80 रन की पारी खेलने वाले स्टोक्स की एक और महत्वपूर्ण पारी बल्ले का अंदरूनी किनारा लगाने से समाप्त हुई।
मिशेल स्टार्क (137 रन देकर दो विकेट) अजीब तरह से कंधे के बल गिरने से बाद गुरुवार को मैदान छोड़कर चले गए थे। उन्होंने शुक्रवार को 91वें ओवर में नयी गेंद ली। इसके बाद तुरंत ही रन गति धीमी हो गई, क्योंकि स्टार्क के इस ओवर में केवल एक ही रन बना। अगले ओवर में जोश हेजलवुड की गेंद पर इंग्लैंड के खिलाड़ी दो रन ही बना सके जिसमें उभरते हुए स्टार हैरी ब्रुक का विकेट भी शामिल रहा, जिन्होंने 61 रन बनाये। स्टार्क ने बाउंड्री पर उनका विकेट लपका। इस समय इंग्लैंड की बढ़त 157 रन की हो गई थी। स्टार्क ने फिर 93वें ओवर में 12 रन दिये और अगले ही ओवर में क्रिस वोक्स को हेजलवुड ने शून्य पर पवेलियन भेज दिया। मार्क वुड (06) हेजलवुड (126 रन देकर पांच विकेट) का शिकार हुए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे विराट, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे किंग
IND vs ENG: 14 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले शमी ने कही दिल छू लेनी वाली बात
LSG NEW CAPTAIN: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान चुने जाने के बाद पंत ने दी पहली प्रतिक्रिया
IND vs ENG Playing XI: अक्षर को नई जिम्मेदारी, शमी की वापसी, पहले टी20 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited