Ashes 2023: चौथे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 19 जुलाई से खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम घोषित की। आइए जानते हैं कि टीम में किन खिलाड़ियों को मौका मिला और किनको जाना पड़ा बाहर।
बेन स्टोक्स। (फोटो- बेन स्टोक्स के इंस्टाग्राम से)
पुरानी टीम के साथ उतरेगी इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो पर भरोसा कायम रखते हुए ओल्ड ट्रैफर्ड में अगले हफ्ते से होने वाले चौथे एशेज क्रिकेट टेस्ट के लिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज को टीम में बरकरार रखा है। इंग्लैंड ने 14 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है, जिसमें बेयरस्टो एकमात्र विकेटकीपर हैं। इंग्लैंड ने रविवार को हैडिंग्ले में तीसरा टेस्ट जीतकर पांच मैच की सीरीज को जिंदा रखा है।
निर्णायक मुकाबले में आएगा परिणाम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज के बचे दो मैच काफी रोमांच होने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड ने भी सीरीज में जीत का स्वाद चख लिया है। इंग्लैंड की टीम चौथे मुकाबले में जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। अगर इंग्लैंड टीम इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है तो मैच 2-2 से ड्रॉ हो जाएगा और सीरीज का फैसला अंतिम मुकाबले में चला जाएगा। इसके बाद सीरीज के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में दोनों टीमें जीत के लिए भरपूर कोशिश करेगी।
इस प्रकार है इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉउली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली रॉबिनसन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
(भाषा इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited