ENG vs AUS: पूर्व कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया की तुलना में इंग्लैंड टीम को बताया कमजोर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने इंग्लैंड टीम को ऑस्ट्रेलिया की तुलना में कमजोर बताया है। एशेज सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-0 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मुकाबला 2 विकेट से अपने नाम किया था। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड की टीम एक दो बल्लेबाजों पर निर्भर करती है।

tim paine

टिम पेन (साभार-ICC)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज
  • टिम पेन ने की दोनों टीम की तुलना
  • इंग्लैंड को बताया कमजोर

एशेज सीरीज में 1-0 से आगे चल रहे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लगातार माइंड गेम जारी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने इंग्लैंड की टीम को कमजोर बताया। उन्होंने कहा मौजूदा एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड के पास आस्ट्रेलिया जैसी गहराई नहीं है और आस्ट्रेलियाई टीम मैच दर मैच निखरती जायेगी। पेन ने ‘सेन रेडियो’ से कहा,‘पहले टेस्ट में आस्ट्रेलिया का प्रदर्शन औसत रहा। हमने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया है। मुझे नहीं लगता कि इंग्लैंड टीम में आस्ट्रेलिया का सामना करने जैसी गहराई है। श्रृंखला से पहले उन्होंने कहा था कि वे कठोर और सपाट पिचें चाहते हैं। पहले टेस्ट में उन्हें मिली भी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।’

उन्होंने कहा ,‘इंग्लैंड टीम बहुत हद तक जो रूट पर निर्भर करती है। हरी भरी पिच पर उनका शीर्ष क्रम चल नहीं पाता। उनके बल्लेबाजों के लिये बड़ी मुश्किल होने वाली है।’ पेन ने कहा कि इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स आक्रामक खेलने में यकीन रखते हैं लेकिन मनोरंजन मार्का क्रिकेट से कई बार परेशानियां खड़ी हो जाती है।

उन्होंने कहा,‘जब आपके पास एक जैसे कप्तान और कोच हों तो कई बार देखने में काफी मजा आता है। दोनों का अहम काफी बड़ा है और दोनों काफी आक्रामक है। लेकिन कई बार यह आक्रामकता फैसलों पर भारी पड़ जाती है। पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने पारी की घोषणा में जल्दबाजी कर डाली।’

जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत5 मैच की इस सीरीज की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ने जीत के साथ की थी। पहले टेस्ट में रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट से मात दी थी। 9वें विकेट के लिए पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 55 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक जीत दिलाई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited