Ashes 2023: इंग्लिश खिलाड़ी शतक से महज एक रन रहे दूर, स्पेशल क्लब में हुए शामिल

Ashes 2023, England vs Australia: एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड खेलने उतरी। इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत और टीम ने 107.4 ओवर में 592 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान टीम का एक धाकड़ बल्लेबाज शतक जड़ने से चूक गया।

जॉनी बेयरस्टो।

Ashes 2023, England vs Australia: एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने 384 रन और 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को और मजबूत स्थिति तक पहुंचा। लेकिन दूसरी ओर टीम के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो शतक से चूक गए। तीसरे दिन तीनों खिलाड़ियों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर इंग्लैंड का स्कोर 500 के पार पहुंच गया। टीम ने तीसरे दिन 107.4 ओवर में 592 रन बनाए।

संबंधित खबरें

99 रन पर नाबाद रहे बेयरस्टो

संबंधित खबरें

इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो एक छोड़ पर खड़े रहे, लेकिन दूसरी छोड़ पर उनका लंबे समय तक कोई साथ नहीं दे सका। बेयरस्टो ने 122.22 की स्ट्राइक रेट से 81 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 99 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, हैरी ब्रूक ने 61 की स्ट्राइक रेट से 100 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 61 रन बनाए, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 68.91 की स्ट्राइक रेट से 74 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 51 रन बनाए।

संबंधित खबरें
End Of Feed