ENG VS AUS 1st ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा, ट्रेविस हेड ने खेली रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी
ENG VS AUS 1st ODI Match Highligts: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की वनडे सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है। जीत के लिए मिले 316 रन के लक्ष्य को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ट्रेविस हेड की शतकीय और मार्नस लाबुशेन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट और 36 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। जानिए कैसा रहा मैच का हाल।
बेन डकेट ने खेली 95 रन की पारी
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम बेन डकेट की 95 रन की आतिशी पारी की बदौलत 49.4 ओवर में 315 रन बनाकर ढेर हो गई। एक समय इंग्लैंड की टीम 350 रन के स्कोर तक पहुंचती दिख रही थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम की वापसी कराई और इंग्लैंड को 315 रन के स्कोर पर रोकने में सफल रही।
अच्छी शुरुआत का इंग्लैंड नहीं उठा पाया फायदा
इंग्लैंड की टीम ने 32 ओवर में दो विकेट पर 211 रन बना लिये थे लेकिन टीम 49.4 ओवर में 315 रन पर सिमट गई। डकेट ने 91 गेंद में 11 चौके जड़े जबकि जैक्स ने अपने तीसरे अर्धशतक के लिए 56 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी के दौरान पांच चौके और दो छक्के जड़े। कप्तान हैरी ब्रुक ने 39 और जैकब बेथेल ने 35 रन की पारी खेली। आस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा और मार्नस लाबुशेन ने तीन तीन विकेट झटके। ट्रेविस हेड ने दो विकेट प्राप्त किये।
ENG VS AUS 2nd ODI Match Today Live Score Update
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें (England and Australia ODI Squads)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम(England Playing XI): फिल साल्ट, बेन डकेट,विल जैक्स, हैरी ब्रुक (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम लिविंगस्टोन,जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मैट पॉट्स, आदिल राशिद।
ऑस्ट्रेलिया की टीम (Australia Playing XI): ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मैट शॉर्ट, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, एडम ज़म्पा।
ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदा
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सीरीज के पहले वनडे में 7 विकेट से रौंद दिया। जीत के लिए मिले 316 रन के लक्ष्य को 7 विकेट रहते 44 ओवर में हासिल कर लिया। हेड ने 154*(129) और मार्नस लाबुशेन ने 77*(61) रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 37 ओवर में 3 विकेट पर 251 रन
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 37 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं। लाबेशुन 36 गेंद में 43 और ट्रेविस हेड 112 गेंद में 126 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को 78 गेंद में 65 रन और बनाने हैं।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को चाहिए 19 ओवर में 120 रन
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 ओवर में 120 रन और बनाने हैं।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: ट्रेविस हेड ने जड़ा शतक
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 92 गेंद में 14 चौके और 3 छक्के की मददे से अपना शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया ने 31 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बना लिए हैं। हेड 100 और लाबुशेन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: 100 रन के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, ट्रेविस हेड ने जड़ा अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया ने 316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 61(63) रन बनाकर खेल रहे हैं।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 13 ओवर में 1 विकेट पर 80
जीत के लिए 316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 80 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 41 और स्टीव स्मिथ 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: ऑस्ट्रेलिया ने गंवाया पहला विकेट, मार्श लौटे पवेलियन
जीत के लिए 316 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका मैथ्यू पॉट्स ने दिया। मिचेल मार्श 10 (14) रन बनाकर कैच दे बैठे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3.3 ओवर में 1 विकेट पर 20 रन हो गया। मार्श के आउट होने के बाद अनुभवी स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने उतरे हैं।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: लक्ष्य का पीछा करने उतरा ऑस्ट्रेलिया, हेड-मार्श ने की शुरुआत
इंग्लैंड द्वारा जीत के लिए दिए 316 रन के लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलिया की टीम उतर गई है। ट्रेविस हेड और कप्तान मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की है।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: 315 रन पर ढही इंग्लैंड की पारी
पहले वनडे में इंग्लैंड की टीम 49.4 ओवर में 315 रन बनाकर ढेर हो गई। जीत के लिए इंग्लैंड को 316 रन बनाने का लक्ष्य मिला है।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: 300 रन के करीब पहुंचा इंग्लैंड
इंग्लैंड ने 48 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 297 रन बना लिए हैं।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: इंग्लैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर बनाए 257 रन
इंग्लैंड ने 39 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 5 विकेट पर 261 रन बना लिए हैं। लिविंगस्टोन 8 और बेथेल 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: बेन डकेट शतक से चूके, लिविंगस्टोन ने दिया झटका
बेन डकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे शतक जड़ने से 5 रन से चूक गए। डकेट को लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी ही गेंद पर फॉलो थ्रू में आसान कैच लपककर चलता कर दिया। उन्होंने 95 (91) रन क ीपारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके जड़े। इसके साथ ही इंग्लैंड का स्कोर 32.4 ओवर में 3 विकेट पर 213 रन हो गया।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: इंग्लैंड ने 30 ओवर में बनाए 2 विकेट पर 201 रन
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में 30 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए हैं। डकेट 90(86) और कप्तान ब्रूक 21(18) रन बनाकर खेल रहे हैं।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: इंग्लैंड ने 26 ओवर में बनाए 2 विकेट पर 172 रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में बनाए 2 विकेट पर 172 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 80(73) और हैरी ब्रूक 2(4) रन बनाकर खेल रहे हैं।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: अर्धशतक जड़ने के बाद विल जैक्स लौटे पवेलियन
अर्धशतक जड़ने के बाद विल जैक्स अपनी पारी को और बड़ा नहीं कर सके और एडम जंपा की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गए। जैक्स ने 56 गेंद में 62 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के जड़े। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 24.3 ओवर में 2 विकेट पर 168 रन हो गया।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: इंग्लैंड ने 20 ओवर में बनाए 127/1 रन
इंग्लैंड ने 20 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 56 (55) और विल जैस्क्स 45(43) रन बनाकर खेल रहे हैं।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: बेन डकेट ने जड़ा अर्धशतक
सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 49 गेंद में अपना अर्धशतक 6 चौके की मदद से पूरा किया।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। फिलहाल बेन डकेट और विल जैक्स क्रीज पर डटे हुए हैं।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: इंग्लैंड का स्कोर 100 के करीब
विल जैक्स और बेन डकेट ने इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया है। टीम धीरे-धीरे 100 के स्कोर के करीब पहुंच रही है। वहीं ऑस्ट्रेलिया को दूसरे विकेट की तलाश है।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: इंग्लैंड ने 8 ओवर में बनाए 1 विकेट पर 49 रन
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 30 (23) और विल जैक्स 1(1) रन बनाकर खेल रहे हैं।ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: बेन ड्वार्शिस ने दिया इंग्लैंड को पहला झटका
तेज शुरुआत के बाद इंग्लैंड को पहला झटका डेब्यूटेंट बेन ड्वार्शिस ने आठवें ओवर में दिया। उन्होंने फिल साल्ट को बोल्ड करके पवेलियन वापस भेज दिया। साल्ट 17(24) रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने पारी में दौ चौके जड़े। आENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: इंग्लैंड ने 7 ओवर में बनाए बगैर किसी नुकसान के 46 रन
इंग्लैड ने पहले वनडे में तेज शुरुआत करते हुए 7 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 46 रन बना लिए हैं। साल्ट 16(21) और डकेट 29(21) रन बनाकर खेल रहे हैं.ENG VS AUS 1st ODI LIVE SCORE: इंग्लैंड ने 6 ओवर में बनाए बगैर किसी नुकसान के 30 रन
इंग्लैड ने पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 30 रन बना लिए हैं। साल्ट 16(21) और डकेट 13(15) रन बनाकर खेल रहे हैं.ENG VS AUS 1st ODI LIVE: बेन डकेट और फिल साल्ट ने की इंग्लिश पारी की शुरुआत
पहले वनडे में इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने फिल साल्ट और बेन डकेट की सलामी जोड़ी उतरी है। दोनों ने दो ओवर में बगैर किसी नुकसान के 7 रन बना लिए हैं।ENG VS AUS 1st ODI LIVE: ऑस्ट्रेलिया की ऐसी है प्लेइंग-11
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मैट शॉर्ट, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, बेन ड्वार्शिस, एडम ज़म्पा।ENG VS AUS 1st ODI LIVE: ऐसी है इंग्लैंड की प्लेइंग-11
फिल साल्ट, बेन डकेट,विल जैक्स, हैरी ब्रुक (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम लिविंगस्टोन,जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मैट पॉट्स, आदिल राशिद।ENG VS AUS 1st ODI LIVE: बेन ड्वार्शिस कर रहे हैं वनडे डेब्यू
मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बीमार होने की वजह से तेज गेंदबाज बेन ड्वार्शिस को ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे डेब्यू का मौका मिला है। वो ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलने वाले 248वें खिलाड़ी बने हैं।ENG VS AUS 1st ODI LIVE: ऑस्ट्रेलिया के तीन दिग्गज हैं बीमार
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया के तीन दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और ग्लेन मैक्सवेल की तबीयत ठीक नहीं है। वहीं विकेटकीपर जोस इंगलिस की मांसपेशियों में खिंचाव है।ENG VS AUS 1st ODI LIVE: इंग्लैंड ने जीता टॉस, किया पहले बल्लेबाजी का फैसला
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।ENG VS AUS 1st ODI LIVE: एडम जंपा खेलेंगे आज अपना 100वां वनडे
ऑस्ट्रेलिया के स्टार लेग स्पिनर एडम जंपा आज अपने करियर का 100वां वनडे मैच खेलने उतरेंगे। ये उनके लिए बेहद यादगार दिन है उसपर चार चांद लगाने की कोशिश जंपा अपने प्रदर्शन से करेंगे।ENG VS AUS 1st ODI LIVE: पहले वनडे में इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11
बेन डकेट, फिल साल्ट, विल जैक्स, हैरी ब्रुक (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेट कीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद,रीस टॉप्ले।ENG VS AUS 1st ODI LIVE: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11
ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस/एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल/मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबॉट, मिचेल स्टार्क/बेन ड्वार्शिस, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड/आरोन हार्डी।ENG VS AUS 1st ODI LIVE: साढ़े चार बजे होगा टॉस
इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा और इसका टॉस आधे घंटे पहले साढ़े चार बजे होगा।ENG VS AUS 1st ODI LIVE: बारिश नहीं बनेगी विलेन
नॉटिंघम में आज मौसम गर्म है और आसमान में बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। ऐसे में तीसरे टी20 मुकाबले की तरह मैच में बारिश विलेन नहीं बनी है।ENG VS AUS 1st ODI LIVE: वनडे सीरीज के लिए ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, जैक-फ्रेजर मैक्गर्क, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।ENG VS AUS 1st ODI LIVE: वनडे सीरीज के लिए ऐसी है इंग्लैंड क्रिकेट टीम
हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जॉर्डन कॉक्स, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट(विकेटकीपर), जैमी स्मिथ, ओली स्टोन, रीस टॉप्ली, जॉन टर्नर।ENG VS AUS 1st ODI LIVE: हैरी ब्रूक संभाल रहे हैं इंग्लैंड की कमान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम की कमान युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक के हाथों में सौंपी गई है। बटलर चोट की वजह से टी20 के बाद वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। टी20 टीम की कप्तानी लियाम लिविंगस्टोन ने संभाली थी।ENG VS AUS 1st ODI LIVE: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे आज
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज के बाद पांच मैच की वनडे सीरीज का आगाज आज नॉटिंघम के ट्रेंटब्रिज मैदान पर होने जा रहा है।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited