Ashes 2023: लाबुशेन का शतक इंग्लैंड की जीत के प्रयास में बना रोड़ा, ऑस्ट्रेलियाई टीम बढ़त से बस इतने रन पीछे

Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। मार्नस लाबुशेन की शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 200 से ज्यादा रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त हासिल करने करीब पहुंच गई है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज।

Ashes 2023, ENG vs AUS: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा चौथा टेस्ट मुकाबला काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन के शतक ने इंग्लैंड टीम के प्लान पर पानी फेर दिया है। मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की ने 113 रन और 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 5 विकेट पर 214 रन बना लिए थे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी, लेकिन मार्नस लाबुशेन ने शतक जड़कर टीम को संभाला और बढ़त के करीब पहुंचा दिया। मिचेल मार्श 31 रन और कैमरून ग्रीन 3 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं। हालांकि, बारिश होने के कारण चौथे दिन का खेल देरी से शुरू हुआ था।
संबंधित खबरें

लाबुशेन का 11वां टेस्ट शतक

संबंधित खबरें
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम इंडिया के लिए सही समय पर रन बनाए। उन्होंने 160 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। उन्होंने 64.16 की स्ट्राइक रेट से 173 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 111 रन की पारी खेली। लाबुशेन का यह 11वां शतक है। यह शतक करीब छह महीने के बाद उनके बल्ले से निकला है।
संबंधित खबरें
End Of Feed