लांगरूम कांड के बाद एमसीसी का कड़ा फैसला, अपने ही सदस्यों के खिलाफ लिया यह निर्णय

ENG vs AUS, Lords Test, Longroom Scandal: इंग्लैंड की मेजबानी में एशेज सीरीज खेला जा रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबल में मात दी थी। लॉडर्स टेस्ट के पांचवें दिन जॉनी बेयरस्टो की विवादित स्टम्पिंग के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की लांग रूम में दर्शकों के साथ तीखी बहस हो गई थी, जिसके बाद एमसीसी ने कड़ा फैसला लिया है।

ENG vs AUS,

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी।

तस्वीर साभार : भाषा

ENG vs AUS, Lords Test, Longroom Scandal: एमसीसी ने लांग रूम में अपने सदस्यों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए कहा है कि उन्होंने लॉडर्स टेस्ट के दौान आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपशब्द कहकर क्लब को शर्मसार किया है और इस अस्वीकार्य व्यवहार की वजह से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। एमसीसी ने अपने कुछ सदस्यों के इस बर्ताव के कारण आस्ट्रेलियाई टीम से माफी मांगी और तीन सदस्यो को निलंबित भी किया। दूसरे एशेज टेस्ट के पांचवें दिन लांग रूम में कुछ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उन्होंने अपशब्द कहे थे।

Ashes 2023: 334 दिन बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टेस्ट खेलने मैदान पर उतरा और कर दिया बड़ा कारनामा

एमसीसी अध्यक्ष ब्रूस सी ब्राउन ने क्लब के सदसयों को लिखे ईमेल में कहा, ‘कुछ सदस्यों के बर्ताव का हमारे क्लब की ख्याति पर काफी बुरा असर पड़ा है। कैमरे पर दिखाये गए इन सदस्यों ने क्लब को शर्मसार किया है।’ ‘गार्डियन’ ने कहा कि ब्राउन ने ईमेल में लिखा,‘हमारा क्लब क्रिकेट के प्रचार और प्रसार के लिये सकारात्मक रवैया अपनाने पर विश्वास रखता है लेकिन इन सदस्यों की हरकत से हमारे प्रयासों को धक्का लगा है।’

Duleep Trophy: आखिरकार चल गया इस भारतीय खिलाड़ी का बल्ला, घरेलू क्रिकेट में जड़ दिया शतक

लांग रूम एमसीसी सदस्यों और उनके मेहमानों के लिये आरक्षित क्षेत्र है। लॉडर्स टेस्ट के पांचवें दिन जॉनी बेयरस्टो की विवादित स्टम्पिंग के बाद आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की लांग रूम में दर्शकों के साथ तीखी बहस हो गई थी। एमसीसी ने खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम से पिच पर आने के रास्ते में सदस्यों का प्रवेश वर्जित कर दिया है। इसके अलावा टीमों के परिसर में आने के समय सदस्य सीढियों का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। ये नियम शनिवार को आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच टी20 मैच से लागू होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited