लांगरूम कांड के बाद एमसीसी का कड़ा फैसला, अपने ही सदस्यों के खिलाफ लिया यह निर्णय

ENG vs AUS, Lords Test, Longroom Scandal: इंग्लैंड की मेजबानी में एशेज सीरीज खेला जा रहा है। लॉर्ड्स टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबल में मात दी थी। लॉडर्स टेस्ट के पांचवें दिन जॉनी बेयरस्टो की विवादित स्टम्पिंग के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर की लांग रूम में दर्शकों के साथ तीखी बहस हो गई थी, जिसके बाद एमसीसी ने कड़ा फैसला लिया है।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी।

ENG vs AUS, Lords Test, Longroom Scandal: एमसीसी ने लांग रूम में अपने सदस्यों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए कहा है कि उन्होंने लॉडर्स टेस्ट के दौान आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को अपशब्द कहकर क्लब को शर्मसार किया है और इस अस्वीकार्य व्यवहार की वजह से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। एमसीसी ने अपने कुछ सदस्यों के इस बर्ताव के कारण आस्ट्रेलियाई टीम से माफी मांगी और तीन सदस्यो को निलंबित भी किया। दूसरे एशेज टेस्ट के पांचवें दिन लांग रूम में कुछ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उन्होंने अपशब्द कहे थे।

एमसीसी अध्यक्ष ब्रूस सी ब्राउन ने क्लब के सदसयों को लिखे ईमेल में कहा, ‘कुछ सदस्यों के बर्ताव का हमारे क्लब की ख्याति पर काफी बुरा असर पड़ा है। कैमरे पर दिखाये गए इन सदस्यों ने क्लब को शर्मसार किया है।’ ‘गार्डियन’ ने कहा कि ब्राउन ने ईमेल में लिखा,‘हमारा क्लब क्रिकेट के प्रचार और प्रसार के लिये सकारात्मक रवैया अपनाने पर विश्वास रखता है लेकिन इन सदस्यों की हरकत से हमारे प्रयासों को धक्का लगा है।’

End Of Feed