ENG vs AUS: मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका, इस धाकड़ खिलाड़ी के गेंदबाजी करने की संभावना कम

ENG vs AUS 1st T20 Match: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले की शुरुआत रात 11 बजे से होगी। मैच के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा।

टीम के साथ के साथ ट्रेविस हेड। (फोटो- Cricket Australia X)

ENG vs AUS 1st T20 Match: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज में उनके गेंदबाजी करने की संभावना कम है। आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलने के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगने के बाद मार्श ने गेंदबाजी नहीं की है। उन्होंने इस साल जून में हुए टी20 विश्व कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी गेंदबाजी नहीं की थी।
लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम में कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी और मार्कस स्टॉयनिस जैसे तेज गेंदबाजों के विकल्प मौजूद हैं। साथ ही ट्रेविस हेड और कूपर कोनोली भी स्पिन गेंदबाजी के कुछ ओवरों में योगदान दे सकते हैं, इसलिए अगर मार्श इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करते हैं तो टीम के लिए यह परेशानी का सबब नहीं है।
आईसीसी ने साउथम्प्टन में पत्रकारों से बातचीत में मार्श के हवाले से कहा, "मैं बस कुछ नया करने की कोशिश कर रहा हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं खुद ज्यादा गेंदबाजी नहीं करता हूं। हमारी टीम में गेंदबाजी के लिए बहुत सारे विकल्प हैं, इसलिए देखते हैं कि हम क्या करते हैं। मैं गेंदबाजी अभ्यास लगातार कर रहा हूं। मैं गेंदबाजी करूं या नहीं, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे। हमारे पास ढेरों विकल्प हैं। मैं हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करता रहता हूं।"
End Of Feed